Electoral Bond Data: चंदा देने-लेने वालों के आंकड़े व पूरी लिस्ट देखें
इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा (Electoral Bond Data) जारी हो गया है. गुरुवार रात को ही चुनाव आयोग (ECI) ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा मुहैया करवाए डेटा को वेबसाइट में अपलोड कर दिया. इस डेटा में 12 अप्रैल, 2019 के बाद से 1,000 रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक के इलेक्टोरल बॉन्ड की खरीद होने की बात सामने आई है.
सिर्फ किसी कंपनी या संस्था ने बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी कई लोगों के राजनीतिक पार्टियों को भर-भर के चंदा दिया है. चुनाव आयोग ने ‘डिस्क्लोजर ऑफ इलेक्टोरल बॉन्ड 2024’ नाम से ये डेटा दो हिस्सों में जारी किया है.
डेटा के पहले भाग में चंदा देने वाली कंपनियों के नाम व राशि की जानकारी है. यह 336 पन्नों की लिस्ट है. दूसरे भाग में राजनीतिक दलों के नाम और उन्हें मिली चंदे की रकम लिखी हुई है. ये 426 पन्नों की सूची है. गौरतलब है कि इस पूरे डेटा में चंदा देने वाले और चंदा लेने वाले के बीच भुगतान संबंध नहीं दर्शाया गया है.
इलेक्टोरल बॉन्ड: चंदा देने वाली शीर्ष कंपनियाँ
चुनावी बॉन्ड के जरिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को चंदा देने वाली शीर्ष कंपनियों की सूची;
- फ्यूचर गेमिंग ऐंड होटल सर्विसेज (1368 करोड़ रुपए)
- मेघा इंजीनियरिंग ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर – (966 करोड़ रुपए)
- क्विक सप्लाई चेन,
- वेदांता,
- हल्दिया एनर्जी,
- एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज,
- वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन
- भारती एयरटेल
- केवेंटर
- सुला वाइन
- वेलस्पन
- सन फार्मा
- टोरेंट पावर
- डीएलएफ कमर्शियल डेवलपर्स
- पीरामल एंटरप्राइजेज आदि
चंदा प्राप्त करने वाली पार्टियां
- भाजपा
- कांग्रेस
- अन्नाद्रमुक
- बीआरएस
- शिवसेना
- टीडीपी
- वाईएसआर कांग्रेस व अन्य
- समाजवादी पार्टी
- आरजेडी
चुनावी बॉन्ड इनकैश करवाने वालों की लिस्ट में बीजेपी पहले और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस दूसरे और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति तीसरे स्थान पर है. इन्होंने कुल 14 अरब रुपए से अधिक के इलेक्टोरल बॉन्ड को इनकैश किया है.
- भारतीय जनता पार्टी ~ 6,060 करोड़ रुपए
- ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ~ 1,609 करोड़ रुपए
- अध्यक्ष, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति ~ 1,421 करोड़ रुपए
- भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ~ 1,214 करोड़ रुपए
- बीजू जनता दल (बीजेडी) ~ 775 करोड़ रुपए
- डीएमके पार्टी ~ 639 करोड़ रुपए
- वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ~ 337 करोड़ रुपए
- तेलगू देशम पार्टी ~ 218 करोड़ रुपए
- शिवसेना ~ 158 करोड़ रुपए
- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ~ 72 करोड़ रुपए
EC की वेबसाइट पर कैसे देखें Electoral Bond Data?
भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए इस आधिकारिक चुनावी बॉन्ड डेटा को कुछ इस प्रकार देख सकते हैं;
- चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट eci.gov.in पर जाएं
- नीचे स्क्रॉल करें ‘Current Issue’ सेक्शन में देखें
- ‘Public disclosure of electoral bonds’ करके एक लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें
- एक नोटिस ओपन होगी, जिसमें लिंक candidate_politicalparty लिंक दिखेगा, इसे ओपन कर लें.
- ‘Disclosure of Electoral Bonds 2024’ नाम से एक टेक्स्ट लिखा नजर आएगा, इस पर टैप करें.
- इलेक्टोरल बॉन्ड डेटा के दोनों पीडीएफ सामने खुल जाएंगें.
यहाँ देख सकते हैं चुनावी बॉन्ड से जुड़ा डेटा
सुप्रीम कोर्ट में इलेक्टोरल बॉन्ड मामले की सुनवाई
चुनावी बॉन्ड को लेकर 15 मार्च को फिर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ सुनवाई करेगी. ध्यान देने वाली बात है कि चुनाव आयोग को इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा जारी करने के लिए 15 मार्च 2024 के शाम 5 बजे तक का वक्त दिया गया था.
विपक्ष उठा रहा अब PM Cares Fund पर सवाल
चुनावी बॉन्ड में सबसे अधिक बीजेपी को चंदा मिलने की बात सामने आने के बाद अब तमाम विपक्षी दलों ने पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) को लेकर भी सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर भी #PMCaresFund से जुड़े पोस्ट्स की भरमार लग गई है.
ये भी पढ़ें –