Dwarka Expressway क्यों है खास, पीएम मोदी ने बताई ये बात?
दिल्ली से गुरुग्राम का सफर अब कुछ मिनटों में ही पूरा किया जा सकेगा. इसका कारण है नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 11 मार्च को गुरुग्राम और हरियाणा के दौरे पर होंगे, और वह 112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इनमें द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway Details & Photo) का हरियाणा खंड भी शामिल हैं. इन परियोजनाओं पर लगभग 1 लाख करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं.
द्वारका एक्सप्रेसवे 8 लेन का है और पीएम मोदी आज इसके 19 किमी लम्बे हरियाणा खंड का आगाज करने जा रहे हैं. इसके निर्माण में 4,100 करोड़ रुपये की लागत आई है. परियोजना में 10.2 किमी लंबा दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से बसई रेल-ओवर-ब्रिज (ROB) भी शामिल है. इसके अलावा 8.7 किमी लंबे बसई रेल-ओवर-ब्रिज (ROB) से खेड़की दौला तक का पैसेज भी है.
इसकी मदद से दिल्ली और गुरुग्राम बाईपास के तहत इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से सीधी कनेक्टिविटी स्थापित की जा सकेगी. राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच भी आवाजाही के लिहाज से लोगों को बड़ी सहूलियत मिलने की उम्मीद है.
Dwarka Expressway Photo
पीएम मोदी ने उद्घाटन से पहले सोशल मीडिया पर द्वारका एक्सप्रेसवे की कुछ शानदार तस्वीरें पोस्ट की. उन्होंने लिखा;
“आज पूरे भारत के लिए कनेक्टिविटी के लिहाज से एक अहम दिन है. आज दोपहर करीब 12 बजे विभिन्न राज्यों में फैले 112 राष्ट्रीय राजमार्ग अंततः राष्ट्र को समर्पित किये जाएंगे या उनकी आधारशिला रखी जाएगी. इसमें द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन करना भी शामिल है.”
“ये परियोजनाएं आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी और यह अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे के निर्माण की दिशा में हमारे प्रयासों को दर्शाती हैं.”
Today is an important day for connectivity across India. At around 12 noon today, 112 National Highways, spread across different states, will be dedicated to the nation or their foundation stones would be laid. The Haryana Section of Dwarka Expressway will be inaugurated. These… pic.twitter.com/7uS1ETc8lj
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2024
प्रधानमंत्री मोदी द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड के अलावा अन्य प्रमुख परियोजनाओं को भी पेश करने जा रहे हैं, जैसे;
- 9.6 किमी लंबी छह लेन शहरी विस्तार रोड-II पैकेज 3 (नांगलोई – नजफगढ़ रोड से दिल्ली में सेक्टर 24 द्वारका खंड तक)
- लखनऊ रिंग रोड के तीन पैकेज (उत्तर प्रदेश)
- राष्ट्रीय राजमार्ग-16 के आनंदपुरम-पेंडुरथी- अनाकापल्ली खंड का विकास (आंध्र प्रदेश)
- राष्ट्रीय राजमार्ग-21 के किरतपुर से नेरचौक खंड पैकेज 2 (हिमाचल प्रदेश)
- डोबास्पेट – हेसकोटे खंड दो पैकेज (कर्नाटक)
- अन्य कई राज्यों में 20,500 करोड़ रुपये की 42 अन्य परियोजनाएं
पीएम मोदी ने किया सुदर्शन सेतु का लोकार्पण, रितेश पांडे BJP में शामिल
पीएम मोदी द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी जानी है.
- आंध्र प्रदेश – 14,000 करोड़ के बेंगलुरु-कडप्पा-विजयवाड़ा एक्सप्रेसवे के 14 पैकेज.
- कर्नाटक – 8,000 करोड़ रुपये के राष्ट्रीय राजमार्ग-748ए के बेलगाम-हुंगुंड-रायचूर खंड के छह पैकेज.
- हरियाणा – 4,900 करोड़ रुपये शामली-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग के तीन पैकेज.
- पंजाब – 3,800 करोड़ रुपये के अमृतसर-बठिंडा कॉरिडोर के दो पैकेज.
- अन्य राज्यों में 32,700 करोड़ रुपये की 39 अन्य परियोजनाएं.