Trump Musk Full Interview: डोनाल्ड ट्रंप एलन मस्क की पूरी चर्चा यहां सुनें!
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और X के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ‘ट्रंप पर हुए अटैक’, कमला हैरिस (Kamala Harris), जो बाइडन (Joe Biden), जलवायु परिवर्तन, व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin), शी जिनपिंग (Xi Jinping), और किम जोंग-उन (Kim Jong-un) आदि को लेकर बात की।
Donald Trump Elon Musk Full Conversation Interview Video / Audio | एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के लाइव इंटरव्यू के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। यह बातचीत या इंटरव्यू अमेरिकी समयानुसार 12 अगस्त को रात 8:42 बजे (भारत – 13 अगस्त, करीब सुबह 6:00 बजे) शुरू हुआ। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और एक्स (X) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) के बीच कई ‘ट्रंप पर हुए अटैक’, कमला हैरिस (Kamala Harris), जो बाइडन (Joe Biden), जलवायु परिवर्तन, व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin), शी जिनपिंग (Xi Jinping), और किम जोंग-उन (Kim Jong-un) आदि को लेकर व्यापक बात की गई।
आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों से पहले इसे एक महत्वपूर्ण लाइव इंटरव्यू के दौर पर देखा जा रहा है। लेकिन इस इंटरव्यू की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान तकनीकी समस्याओं के कारण यूजर्स की संख्या घटा दी गई, लेकिन इसका प्रभाव इंटरव्यू की चर्चा और इसकी लोकप्रियता पर नहीं पड़ा। एलन मस्क ने तो लाइवस्ट्रीमिंग के दौरान व्यूअर्स की संख्या को कम करने के लिए भारी DDoS (Distributed Denial of Service) अटैक होने का भी दावा किया।
Overview (Table of Contents)
Trump Musk Interview Full Video
Musk का दावा रहा कि बड़े DDoS (Distributed Denial of Service) हमले के कारण स्ट्रीमिंग में देरी हुई, और इसके कारण लाइव ऑडियंस की संख्या कम की गई। मस्क ने ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान का समर्थन भी किया और दर्शकों के विरोध का उल्लेख किया। आइए जानते हैं इस इंटरव्यू में क्या महत्वपूर्ण बातें सामने आईं:
Here’s the video
Elon Musk & Donald Trump FULL Conversation.
Silences have been removed to save you time!
NO content is cut.
Must listen. pic.twitter.com/W1oKTqnMya
— stevenmarkryan (@stevenmarkryan) August 13, 2024
ट्रंप पर हमले की चर्चा | Trump Musk Full Interview
एलन मस्क ने ट्रंप से पेंसिलवेनिया (Pennsylvania) में 13 जुलाई को हुए जानलेवा हमले के बारे में पूछा। ट्रंप ने इस घटना को याद करते हुए बताया कि जब हमलावर ने उन्हें निशाना बनाने की कोशिश की, तो सीक्रेट सर्विस (Secret Service) ने उसे तुरंत मार गिराया। ट्रंप ने कहा कि इस घटना ने उनके ईश्वर में विश्वास को और भी मजबूत कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि गोलीबारी के दौरान उनकी स्थिति पूरी तरह से सही थी, और यदि उन्होंने सिर को न मोड़ा होता, तो गोली उनके सिर पर लग सकती थी।
ट्रंप ने बताया कि हमला बहुत जोरदार था और इसलिए उन्हें नीचे गिरते ही सबसे पहले मौजूद भीड़ का ख्याल आया कि आखिर कहीं और गोलियां तो नहीं चलीं और भीड़ में से किसी की मौत तो नहीं हुई?
बाइडन क्यों हटे | Why Biden Quits
ट्रंप ने राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने को तख्तापलट (Coup) करार दिया। ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने बाइडन को बहस में इतनी बुरी तरह हराया कि बाइडन को दौड़ से बाहर होना पड़ा। उन्होंने इसे अब तक की सबसे शानदार बहस करार दिया और इसे एक प्रकार का तख्तापलट बताया।
जलवायु परिवर्तन पर ट्रंप की राय | Trump On Climate Change
इस इंटरव्यू में ट्रंप ने जलवायु परिवर्तन (Climate Change) को लेकर अपनी असहमतियां व्यक्त कीं। उन्होंने इसे सबसे बड़ा खतरा मानने से इनकार किया और कहा कि अगले 400 वर्षों में जलस्तर में केवल एक इंच की वृद्धि होगी। ट्रंप ने इसे महासागरीय संपत्तियों के लिए एक समस्या बताया, और वर्तमान में सबसे बड़ा संकट परमाणु संकट (Nuclear Crisis) को बताया, जिसमें उन्होंने पांच देशों के पास अत्यधिक परमाणु शक्ति के खतरों की ओर इशारा किया।
Trump & Vladimir Putin
ट्रंप ने रूस (Russia), चीन (China), और उत्तर कोरिया (North Korea) के नेताओं की भी चर्चा की। उन्होंने व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin), शी जिनपिंग (Xi Jinping), और किम जोंग-उन (Kim Jong-un) की प्रशंसा की, यह कहते हुए कि ये नेता अपने देश से गहरा प्यार करते हैं, हालांकि यह प्यार एक विशेष प्रकार का होता है।
ट्रंप ने बाइडन को “स्लीपी जो” (Sleepy Joe) कहते हुए उनकी विदेश नीति की आलोचना की और दावा किया कि उनकी वजह से रूस ने यूक्रेन (Ukraine) पर हमला किया। उन्होंने कहा कि उनकी खुद की पुतिन के साथ बेहतर समझ थी, और उन्होंने पुतिन को यूक्रेन पर हमला करने से रोका था।
इस लाइव इंटरव्यू ने वैश्विक राजनीति, सुरक्षा, और जलवायु परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा को नया आयाम दिया और इसके माध्यम से ट्रंप के विचारों को सीधे उनके समर्थकों और आलोचकों दोनों के समक्ष पेश किया गया।