Dolly Chaiwala के ठेले पर पहुँचे Bill Gates ने कहा ‘वन चाय प्लीज!’
हम सभी ने किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में फेमस डॉली चाय वाले को जरूर देखा हुआ है. डॉली अपने अनोखे अंदाज के लिए प्रसिद्ध हुए. लेकिन सोशल मीडिया ने Dolly Chaiwala की लोकप्रियता कितनी बढ़ा दी है, इसका अनोखा उदाहरण सामने आया है. इन दिनों Microsoft के पूर्व सीईओ Bill Gates भारत आए हुए हैं, और वह भी खुद को डॉली की चाय (Dolly Chaiwala with Bill Gates) से दूर नहीं रख पाए. बिल गेट्स खुद डॉली की चाय पीने उनके ठेले पर गए और इसका एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया.
इस वीडियो देख सकते हैं कि डॉली चायवाला के ठेले पर जाकर सबसे पहले बिल गेट्स एक चाय का ऑर्डर देते हैं. और इसके बाद Dolly भी अपने अनोखे अंदाज में चाय बनाते दिखाई देते हैं. चाय बन जाने के बाद डॉली बिल गेट्स को कांच की ग्लास में चाय पकड़ा देते हैं और दोनों वीडियो के लिए पोज भी करते हैं.
Dolly Chaiwala with Bill Gates
View this post on Instagram
इस वीडियो को लेकर बिल गेट्स ने कहा कि भारत में सभी जगहों पर इनोवेशन देखी जा सकती है. आप कहीं भी देखें नया इनोवेशन दिखाई देता है. यहां तक कि एक साधारण चाय भी अलग अंदाज में बनाई जा सकती है. गेट्स ने यह भी लिखा कि वह दोबारा भारत आने के लिए उत्सुक हैं. यह देश इनोवेशन का घर है.
ये पढ़ें – Truecaller में कॉल रिकॉर्डिंग यूज करने का तरीका
ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई यूजर्स का कहना है कि किस्मत Dolly चाय वाला जैसी होनी चाहिए, कि बिल गेट्स खुद आपके पास Collab करने आए. भारत आए बिल गेट्स पहले ही दिन से अपनी अलग-अलग एक्टिविटी के चलते सुर्खियाँ बटोर रहे हैं. कल उन्होंने ओडिशा राज्य में एक बस्ती का भी दौरा किया था.