Dhruv Rathee फिर चर्चा में, नए वीडियो को लेकर सामने आई लोगों की प्रतिक्रियाएं
जाने-माने यूट्यूबर ध्रुव राठी (Dhruv Rathee) एक बार फिर भारत में चर्चा के केंद्र में हैं. वजह उनका नया वीडियो ‘Is India Still a Democracy‘ है. इस वीडियो में भारत में लोकतंत्र की स्थिति पर सवाल खड़े करते दिखाई दे रहे हैं. लगभग 30 मिनट के इस वीडियो को लेकर देश में मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखनें-सुनने को मिल रही हैं. कुछ लोग उनके विश्लेषण की सराहना कर रहे हैं, जबकि कई लोग इसे एकतरफा आंकलन बता रहे हैं. उन्हें कथित जर्मन (German) नागरिक कह रहे हैं.
वैसे ये ध्रुव राठी के लिए कोई नई बात नहीं है. अक्सर उनके कई वीडियो को दोनों तरह की प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ता है. ध्रुव मुख्य रूप से एक यूट्यूबर हैं, जो विभिन्न तरीके के विषयों या करेंट मुद्दों पर विश्लेषणात्मक वीडियो बनाने के लिए मशहूर हैं. उनका दावा रहा है कि वह किसी विषय को सरलता से आम लोगों को समझाने की कोशिश करते हैं.
फिलहाल इस इंडिया में डेमोक्रेसी की स्थिति को लेकर बनाए गए इस वीडियो में ध्रुव मौजूदा पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते हैं. इस दौरान ध्रुव राठी कुछ उदाहरणों का भी हवाला देते हैं, जैसे उत्तर कोरिया और रूस. वीडियो में भारत के लोकतांत्रिक सिद्धांतों के बारे में चिंताओं की गूंज सुनाई देती है.
Dhruv Rathee Video – People’s Reaction
जैसा हमेशा होता आया है ध्रुव के वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भी दो तरह के मत देखनें को मिल रहे हैं. एक ओर कुछ लोग उनके प्रयास की सराहना कर रहे हैं, तो वहीं कई लोग आलोचना भी कर रहे हैं.
Dhruv Rathee की आलोचाएं क्यों?
इस वीडियो को नापसंद करने वाले लोगों को कहना है कि ध्रुव ने बहुत चालाकी से चुनिंदा उदाहरणों को उठाते हुए, मौजूदा सरकार पर निशाना साधने की कोशिश की है. उन्होंने कुछ तथ्यों को छिपाते हुए, कुछ को ही सामने रखा है, जिससे देश में लोकतंत्र की स्थिति को जानबूझकर खराब दिखाया जा सके. सोशल मीडिया में आलोचना का आंकलन करें तो, ध्रुव पर ये कुछ कथित आरोप लगाए जा रहे हैं;
- एकतरफा विश्लेषण
- चुनिंदा उदाहरण का चुनाव
- चीन के कई मुद्दों पर खामोशी
- चुनाव नजदीक आने पर पीएम मोदी की छवि धूमिल करने का प्रयास
गौरतलब है पहले भी ध्रुव राठी पर पीएम मोदी को निशाना बनाने जैसे कथित आरोप लगते रहे हैं.
ध्रुव राठी की सराहना भी हो रही है
एक ओर तमाम लोग ध्रुव के इस वीडियो को अच्छा नहीं मान रहे हैं, वहीं कई लोग सोशल मीडिया पर ध्रुव को समर्थन देते भी दिखाई दिए. लोगों ने ये तमाम बातें कहीं
‘ध्रुव राठी को दिल से सेल्यूट जिन्होंने दिन रात मेहनत करके यूट्यूब के इतिहास में सबसे बेहतरीन वीडियो को शेयर किया , ध्रुव राठी ने भाजपा और गोदी मीडिया के दावों की पोल खोल कर रख दी.’
ध्रुव राठी को दिल से सेल्यूट जिन्होंने दिन रात मेहनत करके यूट्यूब के इतिहास में सबसे बेहतरीन वीडियो को शेयर किया , ध्रुव राठी ने भाजपा और गोदी मीडिया के दावों की पोल खोल कर रख दी ,
ध्रुव राठी के लिए एक लाइक तो बनता है , pic.twitter.com/YRcFYKC2Na
— Nargis Bano (@NargisBano70) February 24, 2024
इस बीच विपक्षी दल के कुछ नेताओं ने भी ध्रुव के नए वीडियो को शेयर किया.
ध्रुव राठी !
ध्रुव राठी ने धमाल मचा दिया हे एक ही झटके में पूरी भाजपा की सेना को परास्त कर दिया !
भाजपा के पाले में खड़े सभी मिडिया हाउस को धवस्त कर दिया ! pic.twitter.com/2URsigiucM
— Pratap Solanki 🇮🇳 (@imPratapSolanki) February 24, 2024