Dhruv Rathee Kolkata Case: कोलकाता डॉक्टर केस में ध्रुव राठी ने क्या कहा?
कोलकाता (Kolkata) में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना के बीच यूट्यूबर ध्रुव राठी (Dhruv Rathee) के एक पोस्ट के चलते नया विवाद पैदा हो गया है।
Dhruv Rathee Kolkata Doctor Case Controversy | लोकप्रिय यूट्यूबर ध्रुव राठी (Dhruv Rathee) हाल ही में एक और गंभीर विवाद में घिर गए हैं। लोगों का कहना है कि कोलकाता में एक दर्दनाक हादसे का शिकार हुई पीड़िता का नाम सार्वजनिक कर दिया। और अब इसके लिए ध्रुव को व्यापक आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस घटना ने देशभर में एक बड़ी बहस छेड़ दी है।
ध्रुव राठी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पहले कथित तौर पर “Justice For Nirbhaya 2” के साथ एक पोस्ट किया था, लेकिन बाद में उसे हटा दिया। यह लोग लोग कहने लगे कि ध्रुव राठी ने ये पोस्ट इसलिए हटाया क्योंकि वे पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की मौजूदा सरकार से डर गए थे।
Overview (Table of Contents)
Dhruv Rathee & Kolkata Doctor Case Controversy
इस पर राठी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने पोस्ट इसलिए हटाया क्योंकि कुछ लोगों ने इसे असंवेदनशील बताया। उनके अनुसार, तमाम लोगों का कहना था कि मामले में पीड़िता को Nirbhaya2 जैसी संज्ञा देना असंवेदनशील था, इसलिए उन्होंने ऐसा किया।
लेकिन मामला यहीं नहीं थमा। इसके बाद ध्रुव राठी ने पीड़िता का नाम एक हैशटैग में डालते हुए फिर से एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, “पश्चिम बंगाल में हुई रेप-मर्डर घटना दिल दहला देने वाली है। यह डॉक्टरों की अमानवीय कार्य स्थितियों, उनके लिए सुरक्षा की कमी और कानून-व्यवस्था की दयनीय स्थिति को उजागर करती है। उम्मीद है कि CBI (Central Bureau of Investigation) त्वरित ट्रायल कराकर न्याय दिलाएगी।
लेकिन इसके ट्वीट के अंत में उन्होंने “#JusticeFor[Name]” लिखते हुए इसे पोस्ट कर दिया। इसके बाद से ही ध्रुव राठी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है।
मामले में कुछ लोगों का कहना है कि जब दुष्कर्म पीड़िता मृत हो या मानसिक रूप से अस्वस्थ हो, तब उसके नाम या पहचान को सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए, भले किसी करीबी के द्वारा अनुमति दी गई हो या नहीं। वहीं इस दौरान कई लोग सवाल उठाते रहे कि राठी ने पहले की पोस्ट क्यों हटाई।
Kolkata Doctor Case
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और हत्या की घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय (Sanjay Roy) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अब मामला सीबीआई के हाथों में आ चुका है।
Kolkata Police Commissioner Video
देश भर में तमाम डॉक्टर्स व आम लोग इसको लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान 14 अगस्त की रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में अज्ञात हिंसक भीड़ द्वारा किए गए तोड़फोड़ और मारपीट की गई। मौके पर पहुँचे कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल (Vineet Goyal) इस मामले को लेकर मीडिया पर भी जमकर भड़के। गोयल ने कहा कि इस घटना के पीछे एक ‘गलत और दुष्ट मीडिया अभियान’ (malicious media campaign) वजह है।
#WATCH | Kolkata Police Commissioner, Vineet Goyal says, “…What has happened here is because of the wrong media campaign, which has been a malicious media campaign which is going as far as Kolkata police is concerned. What has the Kolkata police not done? It has done everything… https://t.co/UNpmrdVm9l pic.twitter.com/pgt1gFNnsQ
— ANI (@ANI) August 14, 2024
गोयल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “यह घटना मीडिया द्वारा चलाए जा रहे दुष्ट प्रचार का परिणाम है। जनता का विश्वास पुलिस से उठ चुका है, और इसका कारण मीडिया का गलत प्रचार है।” उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने पूरी कोशिश की है कि पीड़ित परिवार को संतुष्ट किया जा सके, लेकिन अफवाहों के चलते स्थिति बिगड़ गई है।
संबंधित पोस्ट
Doctors Protest Nationwide || Tanya Khanijow on Kolkata Doctor Case