Dhruv Rathee Kolkata Case Video: हुई आलोचना, अब आ रहा वीडियो?
कोलकाता के दिल दहला देने वाले कांड (Kolkata Doctor Case) पर जल्द ध्रुव राठी (Dhruv Rathee) लाने वाले हैं एक विस्तृत वीडियो (New Video)? क्या है सच्चाई आइए जानते हैं।
Dhruv Rathee Kolkata Doctor Case Video | कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी को लेकर देश भर में आक्रोश है। सब यही चाहते हैं कि ऐसे मामलों के खिलाफ सभी एक स्वर में आवाज उठाएं। इसलिए लोकप्रिय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ध्रुव राठी (Dhruv Rathee) से भी लोग इस दिल दहला देने वाले कांड के खिलाफ खुलकर बोलने और वीडियो जारी करने की अपील कर रहे हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि कई लोगों का कहना है कि मामला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज्य से जुड़ा है, इसलिए ध्रुव राठी शायद इस पर बहुत एक्टिव दिखाई नहीं पड़ रहे।
हालांकि तमाम लोगों की तरह ध्रुव पहले ही एक्स पोस्ट के माध्यम से इस मामले की निंदा करते हुए, पश्चिम बंगाल में हुई इस घटना को दिल दहला देने वाला बताया था। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों की अमानवीय कार्य स्थितियों, उनके लिए सुरक्षा की कमी और कानून-व्यवस्था की दयनीय स्थिति जैसे पहलुओं का भी जिक्र किया था। ध्रुव ने कोलकाता मामले में यह भी मांग की थी कि सीबीआई (CBI) तेजी से ट्रायल कराकर न्याय दिलाए।
Overview (Table of Contents)
Dhruv Rathee Kolkata Case Video
लेकिन अपने तथ्यों पर आधारित वीडियो और सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर राय व्यक्त करने के लिए मशहूर ध्रुव राठी ने अभी इस मामले में कोई विस्तृत वीडियो जारी नहीं किया है। और ऐसे में कोलकाता डॉक्टर केस पर कथित तौर पर चुप रहने का आरोप लगाते हुए कई लोग सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि इस बार सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स और आलोचक दोनों ही इस संवेदनशील मामले पर जल्द से जल्द ध्रुव को भी व्यापक तौर पर आवाज उठाते देखना चाहते हैं।
Kolkata Police Commissioner Video
लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसे ही स्क्रीनशॉट दिखे, जिनमें ध्रुव इंस्टाग्राम के किसी पोस्ट कर कथित रूप से ‘जल्द’ कोलकाता केस पर एक विस्तृत वीडियो जारी करने की बात कह रहे हैं। असल में इस तस्वीर में कथित रूप से एक यूजर ध्रुव को टैग करते हुए लिखता दिखाई पड़ रहा है कि ‘Bengal Crime ki video kab aayegi?’
#Dhruv_Rathee
Dhruv Rathee is ready to give sleepless nights to bhakts once again.#Dhruv_Rathee #justiceformoumitadebnath pic.twitter.com/3lcb59liIa— Gajendra prajapati (@Gajendr88389040) August 16, 2024
इसके नीचे रिप्लाई करते हुए ध्रुव राठी नाम की ब्लू टिक वाली प्रोफाइल से लिखा गया, ‘Soon’ और तभी से यह माना जा रहा है कि ध्रुव इस मामले में जल्द वीडियो रिलीज़ करने जा रहे हैं। लेकिन हम साफ कर दें कि नॉर्थ लाइव न्यूज़ इस कॉमेंट या पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है।
ध्रुव के कोलकाता ट्वीट पर मचा था बवाल
इसके पहले ध्रुव के इस मामले पर किए गए पोस्ट पर भी बवाल मच चुका है। ध्रुव की पीड़िता का नाम सार्वजनिक करने को लेकर आलोचना हुई।
IMA 17 August Protest
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने 17 अगस्त को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। इसके साथ ही आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में तोड़फोड़ के विरोध में डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने भी हड़ताल पुनः शुरू करने की घोषणा की है। आईएमए ने अपनी मांगों में प्रमुख रूप से अस्पतालों को ‘सेफ जोन’ घोषित करने और सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को तुरंत लागू करने पर जोर दिया है। उनका कहना है कि डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाना अनिवार्य हो गया है, ताकि वे बिना किसी डर के अपने कर्तव्यों का पालन कर सकें।
आईएमए की इस हड़ताल को फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) का भी समर्थन मिला है। FORDA ने भी हड़ताल में शामिल होने का ऐलान किया है, जिससे यह हड़ताल और भी व्यापक हो गई है। डॉक्टरों के इस संयुक्त कदम से सरकार पर दबाव बढ़ सकता है कि वह जल्द से जल्द डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए।