Dhruv Rathee का Elvish Yadav को फाइनल रिप्लाई; वीडियो वायरल
Dhruv Rathee Final Reply New Video On Elvish Yadav: यूट्यूबर ध्रुव राठी ने एक बार फिर एल्विश यादव को लेकर एक नया ‘फाइनल वीडियो’ रिलीज़ किया है। पिछली बार की तरह यह नया वीडियो भी सामने आने के बाद से ही इसकी चर्चा शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो एक नई बहस छेड़ते दिखाई पड़ता है।
दरअसल जैसा हम अक्सर कहते आए हैं, आज के दौर में सोशल मीडिया कॉन्ट्रोवर्सी आम हो गई है। और अधिकांश रूप से कई यूट्यूबर्स ऐसे विवादों व चर्चा के केंद्र में दिखाई पड़ते हैं। और जब बात करोड़ों फॉलोअर्स वाले ध्रुव राठी और एल्विश यादव के बीच की हो तो जाहिर है इंटरनेट पर विवाद और इससे जुड़े वीडियो का वायरल होना स्वाभाविक है। ध्रुव राठी का नया वीडियो – ‘My Final Reply to Godi Youtubers | Elvish Yadav | Dhruv Rathee‘ टाइटल के साथ जारी किया गया है।
इस वीडियो को लेकर ध्रुव ने डिस्क्रिप्शन में लिखा (यहां हिंदी अनुवाद पेश किया जा रहा है) कि ‘इस वीडियो में, मैं एल्विश यादव की और भी नॉनसेंस का जवाब दे रहा हूं और दिखा रहा हूं कि ऐसे यूट्यूबर्स हमारे देश और समाज पर कैसे नकारात्मक प्रभाव डालते हैं।’
बता दें इसके पहले भी ध्रुव राठी ‘‘My Reply to Godi Youtubers’ नामक वीडियो लाए थे, जो सोशल मीडिया में काफी ट्रेंड होता दिखा था। लोगों ने वीडियो में ध्रुव के द्वारा इस्तेमाल अंदाज़ को खूब हाईलाइट किया था। लेकिन जैसा हम हमेशा कहते आए हैं, हर कहानी के दो पहलू होते हैं और अब देखनें वाली बात ये होगी कि एल्विश यादव क्या इस नए वीडियो पर भी कोई प्रतिक्रिया देते हैं या वह अपनी ओर से क्या कहते हैं।
Dhruv Rathee vs Elvish Yadav – People’s Reactions:
Oh bhaisahab 😭😭😭😭
“Pakal” liya aapko #ElvishYadav bhai
— Jitesh (@Chaotic_mind99) July 7, 2024
ध्रुव राठी ने एक बार फिर छपरी यूट्यूबर को पेल दिया..! #DhruvRathee pic.twitter.com/kZuWX2P8FV
— 🏹 Arjun Mehar | अर्जुन महर ☭ (@Arjun_Mehar) July 21, 2024
Dhruv Rathee Final Reply On Elvish Yadav Video, Watch Here:
ALSO READ: Dhruv Rathee & Elvish Yadav Controversy