Dhruv Rathee Son: ध्रुव राठी बने पिता, पत्नी जूली ने दिया बेटे को जन्म, देखें फोटो!
Dhruv Rathee Becomes Father, Shares Son Photos | फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी अब पिता बन गए हैं, और इस खुशी की खबर को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा किया। ध्रुव ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर बेटे की दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वह अपने नन्हे बेटे को गोद में लिए मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में उनका बेटा शांति से सो रहा है। ध्रुव ने इस खास मौके पर पोस्ट में लिखा, “अपने नन्हे बेटे का इस दुनिया में स्वागत करते हुए।”
Welcoming our little baby boy to the world ♥️ pic.twitter.com/pv07hghrgx
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) September 21, 2024
ये भी पढ़ें – सीनियर ने मुझे व अन्य फ्रेशर्स को ‘सेक्सुअली असॉल्ट’ किया था: Ex-TCS कर्मी
ध्रुव राठी यूट्यूब पर अपने सोशल और पॉलिटिकल कमेंट्री के लिए जाने जाते हैं। उनके वीडियो लाखों लोगों द्वारा देखे जाते हैं और उन्हें बेहद पसंद किया जाता है। उनके विश्लेषण और जानकारीपूर्ण वीडियोज़ ने उन्हें एक बड़ी फैन फॉलोइंग दिलाई है। पिता बनने के बाद अब उनके फैंस को उम्मीद है कि ध्रुव अपनी निजी जिंदगी के इस नए अनुभव को भी अपने कंटेंट में शामिल करेंगे।
ध्रुव राठी का यह सफर, जहां एक सफल यूट्यूबर से एक जिम्मेदार पिता बनने तक का है, उनके फैंस और फॉलोअर्स के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है। उन्होंने यह साबित किया है कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में बदलाव और जिम्मेदारियां दोनों ही साथ-साथ चलते हैं। ध्रुव को असल जीवन में पिता के किरदार में देखनें के लिए उनके फैंस भी उत्साहित हैं।