धोनी की एंट्री पर रिकॉर्ड शोर, Apple Watch ने दिया ‘बहरे हो सकने’ का अलर्ट
लखनऊ में LSG vs CSK मैच के दौरान धोनी की मैदान में हुई एंट्री पर इतना शोर हुआ कि Apple Watch ने बहरे हो सकने तक की चेतावनी दे डाली।
CSK vs LSG मैच के दौरान लखनऊ के मैदान पर एमएस धोनी (MS Dhoni) की एंट्री होते ही इतना शोर (Entry Noise) हुआ कि Apple Watch ने ‘बहरे हो सकने’ (Hearing Loss) तक की चेतावनी दे डाली। इसका खुलासा खुद लखनऊ आईपीएल टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की पत्नी साशा ने किया।
साशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी Apple Watch की एक फोटो शेयर की, जिसमें एक चेतावनी संदेश (Warning Message) लिखा नजर आया। यह चेतावनी ‘अधिक शोर’ के संबंधित थी। इस मैसेज में लिखा दिखा कि ’10 मिनट तक लगातार इतने शोर के कारण अस्थाई रूप से सुनने की क्षमता जा सकती है।’
Dhoni Entry: Nosie Breaks Record
मामला लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी (बीआरएसएबीवी) एकाना स्टेडियम का है। जब पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के शुरुआती विकेट जल्दी ही गिर गए और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खुद मैदान में उतरे। पहली बार लखनऊ के मैदान में कदम रखते ही, धोनी के फैंस ने इस कदर शोर मचाया कि काफी देर तक पूरा स्टेडियम माही-माही और धोनी-धोनी की आवाजों से ही गूंजता रहा।
इसी दौरान दर्शकों के बीच बैठी क्विंटन डी कॉक की पत्नी साशा डी कॉक की एप्पल वॉच पर एक अलर्ट/वॉर्निंग मैसेज डिस्प्ले हुआ। ये मैसेज कुछ इस प्रकार था:
‘लाउड एनवायरनमेंट….ध्वनि का स्तर 95 डेसिबल तक पहुंच गया है। सिर्फ 10 मिनट लगातार इस स्तर का शोर अस्थाई तौर पर बहरा (सुनने की क्षमता खोना) बना सकता है।’
धोनी के फैंस की इस दीवानगी के उदाहरण को साशा ने एक तस्वीर में कैप्चर कर लिया और फिर सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया। देखते ही देखते इस फोटो ने लाखों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और हमेशा की तरह कॉमेंट से लेकर सोशल मीडिया तक में #MSDhoni ट्रेंड की बाढ़-सी आ गई।
WATCH: धोनी ने लखनऊ में बरसाए चौके-छके
जब पहले बैटिंग करते हुए CSK का स्कोर 17.5 ओवर में 6 विकेट पर 141 रन था, तब धोनी बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे। और लखनऊ के प्रशंसकों को निराश ना करते हुए, माही ने सिर्फ 9 गेंदों पर 28 रन बनाकर फिर रोमांच पैदा कर दिया और टीम के स्कोर को 176 रन तक ले गए। अपनी इस पारी के दौरान धोनी ने 3 चौके और 2 छके लगाए।
𝙎𝙞𝙢𝙥𝙡𝙮 𝙞𝙣𝙘𝙧𝙚𝙙𝙞𝙗𝙡𝙚!
MS Dhoni smacks a 1⃣0⃣1⃣ metre SIX into the stands 💥
Lucknow is treated with an entertaining MSD finish 💛
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #LSGvCSK | @msdhoni | @ChennaiIPL pic.twitter.com/XIT3O43l99
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2024
क्रिकेटर एमएस धोनी ने किया इलेक्ट्रिक साइकिल स्टार्टअप EMotorad में निवेश