दिल्ली जल संकट: VIP इलाकों में भी एक ही टाइम मिलेगा पानी, NDMC की एडवाइजरी
इस साल दिल्ली के लोगों को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। पहले से ही भीषण गर्मी से परेशान दिल्ली के लिए पानी का संकट (Delhi Water Crisis) गहराता जा रहा है। राजधानी में पानी की समस्या समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। आलम ये है कि दिल्ली के कई इलाकों को ड्राई जोन तक घोषित करना पड़ा है। तमाम जगहों पर लोगों के लिए टैंकर से भी पानी हासिल करना एक बड़ी चुनौती बन गया है। इन सब के बीच नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) की एक एडवाइजरी से और हड़कंप मच गया है।
पानी की समस्या को लेकर अगर आप सोच रहे हैं कि सिर्फ दिल्ली के कुछ चुनिंदा इलाकों का ही हाल बुरा है तो यह सच नहीं है। अब दिल्ली के VIP जोन में गिने जाने वाले इलाकों में भी जल संकट से व्यापक दस्तक दे दी है। पानी की किल्लत के चलते अब दिल्ली के VIP इलाकों में भी दिन में सिर्फ एक टाइम ही पानी दिया जाएगा।
Delhi Water Crisis: वीआईपी इलाकों में भी कटौती
जल संकट के चलते दिल्ली में कई जगहों पर पानी की आपूर्ति में भारी कटौती की जा रही है और VIP इलाके भी अब इससे अछूते नहीं रह गए हैं। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने वीआईपी इलाकों को लेकर भी एक एडवाइजरी जारी कर दी है। एनडीएमसी ने लुटियंस जोन में पानी की कमी के चलते अलर्ट जारी कर दिया है।
एनडीएमसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दिल्ली स्थित तिलक मार्ग और बंगाली मार्केट क्षेत्रों के भूमिगत जलाशयों को दिल्ली जल बोर्ड से कम पानी मिल रहा है, जिसकी वजह से लुटियंस दिल्ली के कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। बताया जा रहा है कि दिल्ली जल बोर्ड (DJB) की ओर से सप्लाई में कमी के चलते संबंधित भूमिगत जलाशयों में सामान्य पानी की आपूर्ति के लिहाज से 40% की गिरावट दर्ज की गई।
इन सब की वजह से वजीराबाद वॉटर प्लांट में पानी के प्रोडक्शन में कमी आई है। ऐसे में पानी की उपलब्धता की कमी के चलते प्रभावित क्षेत्रों में दिन में एक बार ही पानी सप्लाई किया जाएगा। इन VIP इलाकों में अब सिर्फ सुबह के समय पानी की आपूर्ति होगी। असल में वजीराबाद बैराज में यमुना नदी का जल स्तर लगभग 6 फीट तक गिर गया है।
दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) को एक-दूसरे को ही दोषी ठहरा रहे हैं। हाल के दिनों में जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली पुलिस से पानी की पाइपलाइन से संभावित चोरी रोकने को लेकर मदद मांगी थी। ऐसे में पुलिस ने भी पाइपलाइनें की निगरानी बढ़ा दी है।