दिल्ली-नोएडा मेट्रो में एक कार्ड से ही चल जाएगा काम, हो गई तैयारी
जरा सोचिए! कैसा हो अगर दिल्ली मेट्रो कार्ड को नोएडा मेट्रो में भी उपयोग किया जा सके, या फिर नोएडा मेट्रो के कार्ड को दिल्ली मेट्रो [Delhi Noida Common Metro Card] में? ये जल्द हकीकत बनने जा रही है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, जिसको शॉर्ट में NMRC भी कहते हैं, ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
तैयारी इस बात की है कि नोएडा और दिल्ली मेट्रो के यात्री एक ही एक्सिस कार्ड का इस्तेमाल करके मेट्रो स्टेशनों पर पेमेंट करते हुए यात्रा कर सकेंगे। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) मिलकर इस योजना को साकार बनाएँगे।
गुरुवार को एनएमआरसी ने ग्रेटर नोएडा – ग्रेनो – तक वाली एक्वा लाइन कॉरिडोर का पाँचवा स्थापना दिवस मनाया। इन पाँच सालों के सफल संचालन के उपलक्ष्य में एक विशेष मेट्रो कार्ड लॉन्च किया।
Delhi Noida Common Metro Card
इस कार्ड की विशेषताएं हैं;
- पाँचवे स्थापना दिवस पर पेशकश
- एनएमआरसी और एसबीआई की साथ में पहल
- को-ब्रांडेड कार्ड
- कार्ड की थीम चंद्रयान-3
जल्द ही एक नया कॉमन कार्ड भी पेश किया जाएगा, जिसे नोएडा और दिल्ली मेट्रो में साथ में एक्सिस किया जा सकेगा। इस योजना को धरातल में उतारने के लिए नए कॉमन कार्ड के साथ ही साथ एनएमआरसी और डीएमआरसी को अपने सिस्टम भी अपग्रेड करने की आवश्यकता होगी। केंद्रीय आवासन एवं शहरी मंत्रालय के साथ एनएमआरसी वार्ता भी कर रहा है।
मेट्रो ऐप से ई-रिक्शा व बस की बुकिंग
एनएमआरसी नोएडा मेट्रो के लिए एक ऐप भी लॉन्च करने की तैयारी में है। इस मेट्रो ऐप के साथ ई रिक्शा, ऑटो, बस में बुकिंग की जा सकेगी। ऐप जल्द ही सर्वजानिक रूप से पेश किया जा सकता है।
New Name For Aqua Line Metro
एक्वा लाइन मेट्रो को नया नाम दिए जाने की भी तैयारी है। इसको लेकर एनएमआरसी ने लोगों से ही सुझाव भेजने की अपील करी है।
Trending: जेवर एयरपोर्ट के नजदीक बनेंगे 6 नए सेक्टर
8000 मेट्रो कार्ड धारक
एनएमआरसी के मुताबिक, परिचालन शुरू होने (1 जनवरी 2023) से अब तक लगभग 8,000 मेट्रो यात्री कार्ड का इस्तेमाल करने लगे हैं। एनएमआरसी तीन नए रूट की भी योजना बना रहा है। नोएडा के प्रस्तावित तीन रूट [3 New Noida Metro Roots];
- पहला: सेक्टर-142 से बोटेनिकल गार्डन तक
- दूसरा: डिपो से बोड़ाकी तक
- तीसरा: नालेज पार्क से
सेक्टर-142 से बोटेनिकल गार्डन तक के रूट का का डीपीआर पहले ही शासन को भेजा जा चुका है।