Delhi Coaching: बेसमेंट सील हुआ तो लाइब्रेरी मालिकों के फीस कर दी दोगुनी?
दिल्ली में अवैध बेसमेंट में चल रही कोचिंग सेंटर्स व लाइब्रेरियों पर सील की कार्यवाई के बाद अब लाइसेंस प्राप्त कई लाइब्रेरियों ने अपनी फीस दोगुनी कर दी है।
Delhi Coaching Centers Libraries Increase Fees As Basement Sealed | दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित राव IAS कोचिंग के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पानी भर जाने से 3 छात्रों की मौत के बाद जागी MCD ने हाल में कुछ कोचिंग सेंटर्स पर एक्शन लिया। बेसमेंट में लाइब्रेरी व क्लास चलाने वाली कई जगहों को कार्यवाई के तहत सील किया गया।
लेकिन इस कदम से अब छात्रों के लिए ही एक नई आफत खड़ी हो गई है। अवैध लाइब्रेरी को अधिकतर छात्र शायद इसलिए भी प्राथमिकता देते थे कि वहां फीस अन्य के मुकाबले सस्ती है। लेकिन थीं तो ऐसी कई लाइब्रेरी अवैध ही, तो उन पर कार्यवाई की गई। लेकिन अब इस मौके को अवसर में बदलते हुए कई लाइसेंस प्राप्त लाइब्रेरी के मालिकों ने सब्सक्रिप्शन फीस को दोगुना तक कर दिया है।
Delhi Coaching Libraries Increase Fees In Rajinder Nagar
दिल्ली में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुटे कुछ छात्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आ रही है। UPSC की तैयारी करने वाले प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि बिल्डिंग के ‘बेसमेंट’ में अवैध रूप से चलाई जा रही कोचिंग सेंटर पर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की कार्रवाई के बाद यहां ओल्ड राजेंद्र नगर और इसके आसपास के इलाकों में लाइसेंस प्राप्त लाइब्रेरियों ने अपने शुल्क/दाम बढ़ा दिए हैं। बढ़ना तो फिर भी छोटा शब्द होगा शायद, इन लाइब्रेरी में फीस दोगुनी तक की गई है।
तैयारी करने वाली कुछ अभ्यर्थियों के मुताबिक, बेसमेंट में चलने वाली लाइब्रेरी में प्रति व्यक्ति के हिसाब से औसतन ₹1,000 से ₹1,500 प्रति माह की फीस ली जाती थी। वहीं लाइसेंस प्राप्त बिल्डिंग आदि में चलने वाली लाइब्रेरियों में यही फीस ₹2,000 से शुरू होकर ₹3,500 तक जाती थी। लेकिन हादसे के बाद नगर निगम द्वारा अवैध रुप से संचालित लाइब्रेरी को सील किए जाने के बाद अब छात्रों के पास कोई अन्य विकल्प उपलब्ध नहीं हैं।
ऐसे में आपदा को अवसर में बदलते हुए कई लाइसेंस प्राप्त लाइब्रेरी संचालकों ने फीस बढ़ाने का फैसला किया है। क्योंकि अब उनके पास कई स्टूडेंट्स आ रहे हैं जिन्हें लाइब्रेरी में सीट चाहिए तो ऐसे में डिमांड ज़्यादा और प्रोडक्ट/सर्विस सीमित होता देख, कई लोगों को यह अवसर फ़ायदा कमाने का लग सकता है।
एक छात्र के मुताबिक, राजेंद्र नगर, पटेल नगर व अन्य इलाक़ों में लाइब्रेरी फीस के तौर पर स्टूडेंट्स से ₹4,000 से ₹5,000 तक मांगे जा रहे हैं। ऐसे में छात्र को पहले से ही पढ़ाई, मानसिक व शारीरिक परेशानियों समेत अब तक जीवन के लिए ही संघर्ष करते दिख रहे हैं, उनके सामने फीस वृद्धि की नई चुनौती पैदा हो गई है।
ALSO READ: Khan Sir की कोचिंग की हुई जांच, SDM पहुंचे, दिल्ली कोचिंग हादसे का असर?