UPSC: ‘कहानियों में लपेटकर’ प्रोडक्ट बेचनें वाला ‘ बाजार’ आज क्यों है खामोश?
Delhi Coaching Center Incident | बीतें शनिवार को दिल्ली में एक आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भरने से 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। ये घटना ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajender Nagar) में स्थित राव आईएएस (Rau’s IAS) की है, जहां कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भरने की घटना ने पूरे देश को हिला दिया है। इस दुखद घटना में यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई, जिसके बाद से छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतर आए हैं। उनका सवाल है कि अब विकास दिव्यकीर्ति, अवध ओझा जैसे तमाम शिक्षक कहां हैं, और अपनी राय क्यों नहीं प्रकट कर रहे हैं?
इस बीच एक X (Twitter) यूजर्स ने कुछ पोस्ट्स शेयर करते हुए, कई ऐसी बातें लिखीं, जो सभी को एक बार पढ़नी चाहिए। वह पोस्ट कुछ इस प्रकार हैं:
राजेन्द्र नगर, मुखर्जी नगर जैसे तमाम स्टूडेंट हब की तस्वीर एक जैसी ही है…’घर छोड़ पर सपनें साथ लाए कई लोग’ और ‘उन सपनों को हकीकत से मिलवाने के नाम पर बसता बाजार’……बाजार जो कोचिंग, लॉज की शक्ल में है…..और बाजार का एक ही नियम होता है – ‘बेचना’
इन बाजारों में अक्सर ‘प्रोडक्ट/सर्विस’ को ‘कहानियों के पैकेट’ में लपेट कर बेचा जाता है….ग्राहक खुद इस बाजार की कई दुकानों को ‘मसीहा’ बना देते हैं….फिर बाजार को अच्छे-बुरे के तराजू में तौलना भी सही नहीं क्योंकि इस बाजार के नियम तय करने में ग्राहकों की भी भूमिका है
आज ये हादसा हुआ तो चारों ओर शोर है, कुछ दिन बाद फिर बाजार वैसे ही लगने लगेगा…..सपनें फिर असहाय महसूस करते हुए ग्राहकों में तब्दील हो जाएंगें…फिर कहानियां बेचीं जाएंगी औए अनियमितताओं को ‘संघर्षों’ का नाम दे दिया जाएगा!
Delhi Coaching Center Incident
कोचिंग फीस ₹1 लाख से ज्यादा…पिंजरे जितने रूम, पर किराए में लूट….ऐसा लग रहा है जैसे आजतक ये सब एक राज था. सबको सब पता था, लेकिन अव्यवस्था और अनियमितताओं को ‘संघर्ष’ की शक्ल देकर Glorify भी तो हम ही लोग करते थे…भूल गए?
अवध ओझा, विकास सर सब चुप क्यों हैं….सुधीर चौधरी आखिरकार बोल रहे हैं….ये सब बातें बेईमानी हो जाएंगी, क्यों? क्योंकि 1-2 हफ्ते में सब भूला दिया जाएगा…स्टूडेंट्स फिर उन हालातों में झोंक दिए जाएंगे.. UPSC का बाजार फिर ‘कहानियों में लपेटकर’ प्रोडक्ट बेचना शुरू कर देगा!
सौजन्य: एक्स यूजर
ALSO READ:
दिल्ली कोचिंग हादसे पर डॉक्टर अनुज का ‘यहां जान ऐसे ही सस्ती है’ पोस्ट वायरल
IAS कोचिंग हादसा: विकास दिव्यकीर्ति, अवध ओझा व अन्य से छात्र पूछ रहे सवाल