Mumbai Dating Scam: लड़की डेट पर बुलाए पर न जाएं; मुंबई क्लब में फ्रॉड?
Dating App Scam In Mumbai Godfather Club Girl Vanishes | इंटरनेट के जमाने में अब तरह-तरह के फ्रॉड व स्कैम देखनें को मिलते हैं। आजकल ऐसा ही एक ‘डेटिंग ऐप फ्रॉड या स्कैम’ भी खूब देखनें को मिल रहा है। बीतें कुछ समय में तमाम लड़के-लड़कियां इस स्कैम के झांसे में फंस कर बड़ा आर्थिक नुकसान भी सह चुके हैं। दिल्ली व बेंगलुरु समेत देश भर के तमाम हिस्सों में इसके उदाहरण देखनें को मिले हैं। ताजा मामला मुंबई का है, जहां कुछ लड़कियां व एक क्लब कथित रूप से डेटिंग ऐप की मदद से जमकर लड़कों को लूटने में लगा हुआ है। एक पत्रकार ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में स्थित गॉडफादर क्लब (Godfather Club) और इससे जुड़ी कथित डेटिंग स्कैम (Dating Scam) की कहानी इंटरनेट पर विस्तार से साझा की, जिसने सबको हैरान कर दिया।
सोशल मीडिया पर लोग इसे मुंबई के अब तक का सबसे बड़ा ‘डेटिंग फ्रॉड’ तक बता रहे हैं। इस स्कैम में कोई छोटा-मोटा गिरोह नहीं, बल्कि एक पूरा नामी क्लब और कुछ लड़कियों की मिलीभगत बताई जा रही है। इस स्कैम का खुलासा पत्रकार दीपिका नारायण भारद्वाज ने किया है।
Mumbai Dating Scam: क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर दीपिका नारायण भारद्वाज ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि मुंबई के अंधेरी वेस्ट में एक गॉडफादर क्लब (Godfather Club) है, जहां लड़कों को डेट के नाम पर ठगने का काम किया जा रहा है। पीड़ितों का हवाला देते हुए बताया गया कि पहले एक लड़की पुरुषों से प्रमुख डेटिंग ऐप्स जैसे Tinder और Bumble के माध्यम से संपर्क करती हैं। कुछ दिनों की बातचीत के बाद उन्हें मिलने के लिए बुलाती है। ये लड़की अंधेरी वेस्ट में आसपास की किसी लोकेशन पर मिलने को कहती है। इसके बाद लड़कों को किसी न किसी बहाने से ‘गॉडफादर क्लब’ ले ज़ाया जाता है।
ये लड़कियां डेट के दौरान क्लब या आसपास के अन्य जगहों पर महंगे ऑर्डर करती हैं और फिर अचानक वॉशरूम या किसी अन्य बहाने के साथ वहां से गायब हो जाती हैं। इसके बाद क्लब आदि पुरुषों को भारी बिल चुकाने पर मजबूर करते हैं। यह बिल ₹23,000 से लेकर ₹61,000 तक के बीच देखनें को मिले।
बताई गई जानकारी की मानें तो कुछ पीड़ितों को एक लड़की डेट के नाम पर अंधेरी वेस्ट में गॉडफादर क्लब ले गई। क्लब में वह एक महंगी वाइन ऑर्डर करती है, पीने के बाद कोई न कोई बहाने से वहां से रफूचक्कर हो जाती है। फिर लड़कों को कई हजार के बिल थमा दिए जाते हैं। कथित रूप से क्लब में रोज कोई न कोई ऐसा शिकार बनाया जाता है।
🚨 MUMBAI DATING SCAM EXPOSE ALERT 🚨
THE GODFATHER CLUB ANDHERI WEST @tgf_mumbai
@tgfmumbaiMUMBAI : Plz tag folks from CM office who can help
PLEASE SHARE 🙏🙏@mumbaipolice @cpmumbaipolice @CMOMaharashtra @Dev_Fadnavis @NidhiKamdarMH
Delist the scammers @zomatocare pic.twitter.com/ipnl36cbB1
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) August 23, 2024