Dailyhunt का हुआ Magzter, पैरेंट कंपनी VerSe ने किया अधिग्रहण
न्यूजपेपर एग्रीगेटर ऐप डेलीहंट (Dailyhunt) की पैरेंट कंपनी वर्स इनोवेशन (VerSe Innovation) ने लोकप्रिय डिजिटल न्यूजस्टैंड प्लेटफॉर्म मैग्जटर (Magzter) का अधिग्रहण (Acquires) कर लिया है। बेंगलुरु आधारित VerSe द्वारा न्यूयॉर्क मुख्यालय वाली Magzter को पूरी तरह खरीदा जाना, कंपनी के लिए डिजिटल कंटेंट क्षेत्र में नए महत्वपूर्ण आयाम जोड़ेगा।
Magzter के पास अकेले भारत में 1.1 मिलियन (11 लाख) पेड सब्सक्राइबर हैं। इस डील के बाद ये भुगतान करने वाले ग्राहक भी भारतीय कंपनी VerSe के आंकड़ों में गिने जाने लगेंगे। इतना ही नहीं बल्कि साल 2016 में शुरू हुए Dailyhunt के लिए भी विज्ञापन से परे राजस्व का एक नया रास्ता खुल सकेगा।
Dailyhunt (VerSe) Acquires Magzter
VerSe के सह-संस्थापक, उमंग बेदी ने इसे अब तक के सबसे बड़े अधिग्रहणों में से एक बताया है। बेदी के अनुसार, Magzter ने भारत में 1 मिलियन से अधिक भुगतान करने वाले ग्राहक होने और वैश्विक रूप से 87 मिलियन के सक्रिय उपयोगकर्ता आधार का दावा किया है।
फिलहाल VerSe और Magzter के बीच ये अधिग्रहण डील कितने में हुई है या इससे जुड़ी वित्तीय शर्तों का खुलासा फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से नहीं किया गया है। मैग्जटर के निवेशकों में सिंगापुर प्रेस होल्डिंग्स जैसे दिग्गज भी शामिल रहे हैं।
Magzter क्या है?
न्यूयॉर्क आधारित Magzter एक डिजिटल न्यूजस्टैंड प्लेटफॉर्म है, जहां पाठक ऑनलाइन मैगजीन व न्यूजपेपर आदि हासिल कर सकते हैं। इसकी शुरुआत वर्ष 2011 में की गई थी। वर्तमान में मैग्जटर के प्लेटफॉर्म पर करीब 60 भाषाओं में 8,500 से अधिक मैगजीन टाइटल उपलब्ध हैं। इसमें The Economist, Forbes, Fortune, Conde Nast, Vogue, Cosmopolitan और Vanity Fair जैसे बड़े शीर्षक भी शामिल हैं।
इस अधिग्रहण डील के बाद Magzter के सह-संस्थापक, गिरीश रामदास और विजयकुमार राधाकृष्णन भी अब Dailyhunt का ही हिस्सा होंगे।
वहीं Dailyhunt ऐप और मोबाइल वेब प्लेटफॉर्म पर 350 मिलियन से अधिक मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता आधार मौजूद है। उमंग बेदी के अनुसार, इसमें संभावित रूप से करीब 10 मिलियन भुगतान करने वाले ग्राहक शामिल हैं। VerSe Innovation भारत में एक शॉर्ट वीडियो ऐप Josh का भी संचालन करता है।
VerSe द्वारा Magzter के अधिग्रहण की वजह
Dailyhunt के विशाल उपयोगकर्ता आधार में एक ऐसा वर्ग भी है जो बिना विज्ञापनों के न्यूज व अन्य कंटेंट प्राप्त करना चाहता है और ऐसे में भला सब्सक्रिप्शन मॉडल से बेहतर और क्या हो सकता है। और हम सभी जानते हैं कि कंटेंट सब्सक्रिप्शन मॉडल एक बड़ा लेकिन पेंचिदा खेल है। शायद इसलिए VerSe अब Magzter के अनुभव का इस्तेमाल Dailyhunt में एक बेहतर यूजर मॉडल पेश करने के लिए करे।
ये भी पढ़ें: