CTET 2024 परीक्षा आज, ये है चलाई गई 3 स्पेशल ट्रेनों का टाइमटेबल व रूट
CTET Exam 2024 | 3 Special Trains For Candidates, Know Timetable and Route
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET Exam 2024) का आयोजन इस रविवार यानी 7 जुलाई को होने जा रहा है। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने तीन विशेष ट्रेनें (Special Trains For Candidates) चलाने का निर्णय (Timetable & Route) लिया है। यह विशेष ट्रेनें गाजियाबाद से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक चलेंगी, जिसमें कानपुर और प्रयागराज जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल होंगे।
CTET Exam 2024: स्पेशल ट्रेनों की समय सारिणी
रेलवे ने इन तीनों स्पेशल ट्रेनों की समय सारिणी भी जारी कर दी है। सभी ट्रेनों में 20 कोच होंगे, जिनमें स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच शामिल हैं।
- ट्रेन नंबर 04064: यह ट्रेन शनिवार शाम 6 बजे गाजियाबाद से पंडित दीन दयाल उपाध्याय के लिए रवाना हुई।
- ट्रेन नंबर 04066: यह ट्रेन रविवार शाम 4:30 बजे गाजियाबाद से चलेगी।
- ट्रेन नंबर 04048: यह ट्रेन रविवार रात 8:30 बजे गाजियाबाद से प्रस्थान करेगी।
किं स्टेशनों पर रुकेंगी ये ट्रेनें
ये तीनों ही ट्रेनें निम्नलिखित स्टेशनों पर दो-दो मिनट के लिए रुकेंगी:
- अलीगढ़ स्टेशन
- इटावा स्टेशन
- कानपुर सेंट्रल स्टेशन
- प्रयागराज स्टेशन
- मिर्जापुर स्टेशन
अन्य ट्रेनों के समय में बदलाव
सीटीईटी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने कुछ अन्य नियमित ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया है:
- ट्रेन नंबर 04342: कानपुर सेंट्रल-बालामऊ ट्रेन अब दोपहर 2:50 बजे की बजाय शाम 5:15 बजे चलेगी।
- ट्रेन नंबर 04154: कानपुर सेंट्रल-रायबरेली ट्रेन अब शाम 4:30 बजे की बजाय 5:45 बजे चलेगी।
- ट्रेन नंबर 04133: कानपुर सेंट्रल-फर्रूखाबाद ट्रेन अब दोपहर 3:25 बजे की बजाय शाम 5:30 बजे चलेगी।
- ट्रेन नंबर 19812: इटावा-कोटा एक्सप्रेस अब शाम 5:00 बजे की बजाय शाम 6:00 बजे चलेगी।
- ट्रेन नंबर 04144: कानपुर सेंट्रल-खजुराहो ट्रेन अब शाम 4:20 बजे की बजाय 5:20 बजे चलेगी।
मेमू ट्रेनों का संचालन
रविवार को 04130 कानपुर सेंट्रल-फतेहपुर मेमू का संचालन सूबेदारगंज तक होगा और 04160 इटावा-कानपुर सेंट्रल मेमू लखनऊ तक चलेगी। इसके अलावा, 03333/03334 पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी का संचालन सूबेदारगंज तक दोनों ओर से होगा।
परीक्षार्थियों के लिए सलाह
सीटीईटी परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और निर्धारित समय से पहले स्टेशन पर पहुंचें। विशेष ट्रेनों के चलने से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में काफी सहूलियत होगी।
इस विशेष सेवा के माध्यम से रेलवे ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी परीक्षार्थी समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें और उन्हें यात्रा में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।
विशेष अनुरोध: छात्रों व सफर करने के इच्छुक लोगों से अनुरोध है कि वह भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट व अन्य माध्यमों से इन ट्रेनों के समय व रूट की अपडेटेड जानकारी लेते रहें, क्योंकि ट्रेनों का समय व रूट बदल भी सकता है।
ये भी पढ़ें: