WhatsApp Transcribe: अब ‘Voice Note’ को ‘Text’ में बदल सकेंगे यूजर्स
लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने अब अपने यूजर्स को एक और शानदार फीचर से लैस करने का मन बनाया है। इस नए फीचर के साथ व्हाट्सऐप यूजर्स ऐप में ही ‘वॉयस नोट्स‘ को ‘टेक्स्ट‘ में बदलने (Convert WhatsApp Voice Notes Into Text) की सुविधा पा सकेंगे। इस फीचर को व्हाट्सऐप ट्रांसक्राइब (WhatsApp Transcribe) या वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट्स (Voice Message Transcripts) के नाम से जाना जाएगा।
जैसा नाम से ही साफ है, इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर्स WhatsApp पर आने वाले ‘वॉयस नोट्स’ को सुनने के साथ ही साथ पढ़ने लायक बनाने के लिए ‘टेक्स्ट’ में भी बदल सकते हैं। खबर है कि Meta के स्वामित्व वाला WhatsApp काफी समय से इस वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट्स फीचर पर काम कर रहा है।
WhatsApp के Voice Note को Text में बदलने का तरीका
WhatsApp के इस ट्रांसक्रिप्शन यानी वॉयस नोट्स या मैसेज को टेक्स्ट में बदलने वाले फीचर के लिए एडवांस स्पीच रिकग्निशन तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी मदद से सटीक रूप से वॉयस को टेक्स्ट में बदला जा सकता है। इसको इस्तेमाल करने का तरीका कुछ इस प्रकार है:
- WhatsApp पर जिस चैट में ‘वॉयस नोट’ प्राप्त हुआ है, उसे ओपन करें।
- चैट पर ‘वॉयस नोट’ के ठीक नीचे ‘ट्रांसक्रिप्ट’ विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- इस क्लिक के बाद ‘वॉयस नोट’ ऑटोमेटिक ‘टेक्स्ट’ में बदल जाएगा।
किन्हें मिलेगा यह विकल्प
इस संबंध में WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp का ‘वॉयस नोट्स’ को ‘टेक्स्ट’ में बदलने वाला ये फीचर अभी भी डेवलपमेंट स्टेज में है। कंपनी अब अपनी भाषा को बदलने का विकल्प जोड़कर ‘वॉयस ट्रांसक्रिप्ट’ को और बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। यह भी सामने आ रहा है कि व्हाट्सऐप अभी इस फीचर को फिलहाल सिर्फ एंड्रॉइड (Android) यूजर्स के लिए ही पेश करने की योजना बना रहा है।
Voice Note को Text में बदलने के लाभ
वॉइस नोट को टेक्स्ट में बदलकर उसे पढ़ने की सहूलियत कई लिहाज से मददगार साबित होती है। इससे सबसे अधिक राहत उन यूजर्स को मिलेगी, जो वॉयस नोट्स सुनने के बजाय टेक्स्ट पढ़ना ज़्यादा पसंद करते हैं।
खास ये है कि WhatsApp इस नए डिजाइन किए गए फीचर को अंग्रेजी के साथ ही साथ स्पेनिश, पुर्तगाली, रूसी और हिंदी भाषा में भी पेश करने की दिशा में काम कर रहा है। इसमें अपनी पसंद के अनुसार, भाषा का चयन करने के लिए यूजर्स को एक अलग सेक्शन ही दिया जाता है।