Cisco कर रही Layoff, एक साथ 4000 की जाएगी जॉब, कठोर फैसला
सिस्को एक साथ 4,000 कर्मचारियों को जॉब से निकाल सकती है. Cisco के Share की कीमतें 5 प्रतिशत तक गिर चुकी हैं.
एक बड़ी कंपनी है सिस्को (Cisco), जिसका नाम हम सभी ने कभी ना कभी सुना ही होगा. सिस्को मूल रूप से नेटवर्किंग उपकरण बनाने के लिए जानी जाती है. अब बहुराष्ट्रीय कंपनी सिस्को एक साथ 4000 से अधिक कर्मचारियों को जॉब से निकालने यानी छंटनी करने (Cisco Layoffs 4000 Employees) जा रही है.
Cisco के लिए दुनिया भर में 85,000 से अधिक लोग काम करते हैं. रॉयटर्स की ताजा खबर बताती है कि कंपनी ने अपने 5 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी का मन बना लिया है. करीब 4,000 से अधिक कर्मचारियों को पिंक स्लिप देते हुए जॉब से निकाला जाएगा.
Overview (Table of Contents)
Cisco Layoffs 4000 Employees – कारण?
कहा जा रहा है कि Cisco कई अन्य कंपनियों की तरह कथित रूप से आर्थिक चुनौतियों से जूझ रही है. हजारों की संख्या में कर्मचारियों को जॉब से निकालना, वित्तीय चुनौतियों से निपटने की कोशिशों का ही हिस्सा बताया जा रहा है. Cisco फिलहाल उत्पाद की कमजोर मांग का भी सामना कर रही है.
रिपोर्ट में Cicso के सीईओ, चार्ल्स रॉबिंस के हवाले से कहा गया,
“कंपनी [Cisco] अपने टेलीकॉम और केबल सर्विस प्रोवाइडर ग्राहकों के बीच भी कमजोर मांग दर्ज कर रही है.”
ऐसे में कंपनी अब उन क्षेत्रों पर ज़्यादा फोकस करना चाहती है, जिनमें अधिक विकास व राजस्व की उम्मीद है. इसी को ध्यान में रखते हुए Cisco छंटनी और पुनर्गठन का प्लान बना रही है. कोशिश खर्च को सीमित करने की है.
Cisco की कमाई के आँकड़े
कंपनी ने दूसरी तिमाही के आँकड़े जारी किए. इसके साथ ही Cisco की ओर से अपने वार्षिक राजस्व लक्ष्य का पूर्वानुमान $52.5 बिलियन से घटाकर $51.5 बिलियन कर दिया गया है. यही कारण था कि बुधवार को कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई.
कंपनी को उम्मीद है कि तीसरी तिमाही में राजस्व $12.1 बिलियन से $12.3 बिलियन के बीच रह सकता है. लेकिन एलएसईजी डेटा की मानें तो ये भी $13.1 बिलियन के पूर्वनुमान से कम ही है.
खबर है अमेरिका स्थित मुख्यालय वाला Cisco मौजूदा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ट्रेंड में मजबूती से जुड़ने के लिए Nvidia के साथ पार्टनरशिप कर रहा है. इस साझेदारी के तहत Nvidia Cisco के ईथरनेट का यूज करेगा. इस ईथरनेट को बड़े पैमानें पर डेटा सेंटर्स और एआई एप्लिकेशंस में इस्तेमाल किया जाता है.
Ashneer Grover ने Paytm को कहा ‘भारत के सभी फिनटेक का Father’
Cisco पर छंटनी का क्या असर होगा?
एक अनुमान के मुताबिक, अगर Cisco अपने 4,000 कर्मचारियों को जॉब से निकालता है, तो कंपनी को $800 मिलियन (टैक्स से पहले) का खर्च उठाना पड़ेगा. ये खर्च लेऑफ/छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों के ‘Severance Pay’ और अन्य लागत के चलते होगा.