Circle to Search: गूगल लाया ‘सर्कल टू सर्च’ फीचर, जानें इस्तेमाल का तरीका!
Use Method For Google Circle to Search Feature | अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 इवेंट में दक्षिण कोरियाई की कंपनी सैमसंग ने नए गैलेक्सी एस24 सीरीज स्मार्टफोन पेश किए। ये फोन सैमसंग के नए गैलेक्सी एआई (Galaxy AI) फीचर्स से भी लैस हैं। इन एंड्रॉइड फोनों में गूगल का ‘सर्कल टू सर्च’ फीचर भी जोड़ा गया है, जो आपके सर्च के अंदाज को पूरी तरह से बदल देगा।
वैसे सर्किल टू सर्च (Circle to Search) के साथ ही मल्टीसर्च एक्सेपरियंस (Multisearch Experience) सुविधा की पेश की गई है। गौर करने वाली बात ये है कि इन फीचर्स के तहत अब सर्च करने के लिए उपयोगकर्ताओं को एक ऐप से दूसरे ऐप में स्विच भी नहीं करना पड़ेगा।
क्या है Circle to Search फीचर
सर्कल टू सर्च फीचर को गूगल सर्च के तरीकों के व्यापक और दिलचस्प विस्तार के रूप में देखा जा सकता है। यह यूजर्स को ‘ऑन-द-स्पॉट’ सर्च की सहूलियत प्रदान करते हुए, पूरी प्रक्रिया को अधिक तेज और कुशल बनाने का काम करता है। जैसा हमनें आपको पहले ही बताया इस फीचर का इस्तेमाल करते हुए, उपयोगकर्ताओं स्क्रीन पर किसी फोटो या वीडियो को बंद किए बिना भी उनसे संबंधित चीजें सर्च कर सकते हैं।
Circle to Search (Use Method)
इस सर्कल टू सर्च फीचर के काम करने का तरीका बहुत ही आसान है। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए उपयोगकर्ता को निम्नलिखित तरीका अपनाना होगा;
- ‘होम बटन’ को नीचे दबाएं (लॉन्ग प्रेस) रखें।
- अपनी डिवाइस की स्क्रीन पर देखे जा रहे किसी भी ऑब्जेक्ट के चारों ओर घेरा (सर्कल) बनायें।
- इसके लिए आप अपनी उंगली या स्टाइलस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- ऑब्जेक्ट कुछ भी हो सकता है, स्क्रीन पर कोई टेक्स्ट, आइकन, फोटो, वीडियो या इनमें कोई एक विशिष्ट आदि।
- सर्कल करने के बाद एक छोटा सा सर्च सेक्शन डिवाइस की स्क्रीन के नीचे से ऊपर की ओर आएगा।
- आपने जिस भी ऑब्जेक्ट को सर्कल किया होगा, उससे संबंधित तमाम जानकारी उस छोटी पॉप-अप स्क्रीन पर दिखाई देगी।
कहाँ कर सकते हैं उपयोग
आप इस फीचर को कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। मान लीजिए किसी फोटो या वीडियो में लिखे किसी दूसरी भाषा के शब्द को अपनी भाषा में समझने के लिए। या फिर किसी मॉडल आदि द्वारा पहने गए जूते या चश्में के बारे में पता लगाने के लिए आदि।