चौकीदार का बेटा बना सब-इंस्पेक्टर, घर से ऑनलाइन की पढ़ाई
बिहार के खगेश ने पुलिस अवर सेवा आयोग 2023 की परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए यह सबित कर दिया कि अगर आसमान की ऊंचाई तक पहुँचने का जुनून हो, तो जमीन की मजबूरियाँ आपको रोक नहीं सकतीं। आइए उनकी कहानी जानते हैं!
कहते हैं, हौसलों की उड़ान, किस्मत की पहचान बदल देती है। यह पंक्ति कटिहार के कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के महेशपुर ग्राम निवासी होनहार युवक खगेश कुमार (Khagesh Kumar) पर बिल्कुल सटीक (Success Story) बैठती है। खगेश ने यह साबित कर दिया है कि अगर आसमान की ऊंचाई तक पहुँचने का जुनून हो, तो जमीन की मजबूरियाँ आपको रोक नहीं सकतीं। कटिहार के एक चौकीदार के पुत्र खगेश ने अपनी मेहनत का परिचय देते हुए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग 2023 की परीक्षा में सफलता (Chowkidar Son Becomes Sub Inspector) हासिल की है।
अपने परिवार और गाँव का नाम रोशन करते हुए, खगेश का चयन सब-इंस्पेक्टर के पद हुआ है। खगेश कुमार कठिन परिस्थितियों के बीच भी यह सफलता मात्र उनके दूसरे प्रयास में मिली है। ऐसे में अब खगेश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे तमाम अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणा की एक नई मिसाल के रूप में उभरे हैं।
SUCCESS STORIES: CHOWKIDAR SON BECOMES SUB INSPECTOR
सोशल मीडिया व तमाम रिपोर्ट्स के हवाले से सामने आ रही जानकारी के अनुसार, खगेश के पिता फिलहाल फलका थाना में चौकीदार के पद पर तैनात हैं। जाहिर है अपने बेटे की इस सफलता से वह अत्यंत खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
चुनौतियों को मेहनत न करने के बहाने के तौर पर इस्तेमाल करने के बजाए खगेश ने विषम परिस्थितियों में भी सफलता का रास्ता ढूँढ निकाला। खगेश ने घर पर ही रहकर ऑनलाइन पढ़ाई करते हुए परीक्षा में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि पुलिस सब इंस्पेक्टर पद पर चयन हासिल करने वाले खगेश ने गवर्नमेंट इंटर कॉलेज कोढ़ा से मैट्रिक और इंटर तक की शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने आर के के कॉलेज पूर्णिया से स्नातक की पढ़ाई पूरी की।
ये भी पढ़ें:
- UPSC Topper Tips: Disha Srivastava, Rank-21 SDM बिना कोचिंग
- UPSC: ‘No Selection’ वायरल पोस्ट, ‘7 बार मेंन्स’ और ‘5 बार इंटरव्यू’ का सफर
परिजनों के अनुसार, खगेश बचपन से ही होनहार और मेधावी छात्र रहे हैं और उन्होंने पढ़ाई के प्रति कभी आलस नहीं किया। उन्होंने पुलिस अवर सेवा आयोग 2023 की परीक्षा दी थी और जिसमें उन्हें अपेक्षित सफलता भी मिली। रिजल्ट सामने आने के बाद से ही खगेश के घर में बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है।
कटिहार जिला के कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत महेशपुर गांव के जगदीश ततमा जी (ग्रामीण पुलिस के तौर पर फलका थाना में पदस्थापित) के पुत्र खगेश कुमार ने पिछले दिनों बिहार दरोगा में सफलता प्राप्त की। कल माननीय सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव जी उनके घर जाकर उनसे मुलाकात कियें।
1/2 pic.twitter.com/0Vdyj6nXl4— Jan Adhikar Party (Loktantrik) Fan Club (@jap4bihar) July 12, 2024
खगेश कुमार की सफलता की कहानी हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। उनके मेहनत, जुनून और लगन ने यह साबित कर दिया है कि अगर आप अपनी मंजिल को पाने की ठान लेते हैं, तो कोई भी मुश्किल आपके रास्ते में नहीं आ सकती। जैसा कि एक मशहूर कहावत है, “कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता”, खगेश ने इसे अपने जीवन में साकार कर दिखाया है और सफलता के रास्ते में आने वाली हर बाधा को पार करते हुए खगेश ने अपने सपनों को हकीकत में बदल दिया है।