‘CET एक अभिशाप है’ Twitter पर ट्रेंड कर रहा है, अभ्यर्थी राजस्थान में सीईटी विसंगतियों का मुद्दा उठा रहे हैं
राजस्थान में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET Rajasthan 2024) का मुद्दा फिर जोर पकड़ रहा है। इससे जुड़े कथित विसंगतियों के प्रश्नों को अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर उठा रहे हैं। 5 फरवरी की सुबह से ही CET एक अभिशाप है (#CET_एक_अभिशाप_है) जैसे ट्रेंड ट्विटर (अब X) पर छाए हुए हैं। कई लोग जानने को उत्सुक हैं कि आखिर इसके मायने क्या हैं? ये क्यों ट्रेंड हो है? उत्तर है राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा करवाई जाने वाले समान पात्रता परीक्षा (CET) से जुड़े कुछ विवादित मसले।
[ez-toc]
CET Rajasthan 2024 Controversy
सुबह से ही ट्विटर पर दैनिक भास्कर अख़बार में छपे एक लेख की तस्वीर नजर आ रही है, जिसका शीर्षक है “सीईटी पर सरकार मौन, 15 भर्तियों में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का भविष्य भगवान भरोसे”
इस लेख की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करके तमाम अभ्यर्थी राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली नई सरकार से न्याय करने की अपील कर रहे हैं। छात्र राजस्थान में समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) में व्याप्त कुछ विसंगतियों को लेकर अपनी नाराजगी भी जताते नजर आए।
राजस्थान सीईटी विवाद
मुद्दा ये है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा करवाई जाने वाली सीईटी परीक्षा के बाद छात्रों को इसके अंकों आदि के आधार पर भर्तियों में शामिल होने की अनुमति होती है। राजस्थान में अभ्यर्थियों का कहना है कि सीईटी से की जाने वाली भर्तियों में पदों (वैकेंसी) के मुकाबले 15 गुना उम्मीदवारों का चयन नहीं किया जा रहा है। इसके चलते उन्हें नुकसान हो रहा है और यही विवाद के मुख्य कारणों में से एक है।
#CET_एक_अभिशाप_है ट्रेंड की वजह
कहा जा रहा है कि सीईटी में शामिल 15 भर्तियों में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को नुकसान होने की संभावना है। छात्र निरंतर सोशल मीडिया पर भी ये बात कर रहे हैं कि 11 फरवरी 2024 को होने वाली कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा में भी यही कथित खामी देखनें को मिल रही है।
खबर है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित इस परीक्षा के लिए सीईटी के अंकों के आधार पर 4926 अभ्यर्थियों को ही पात्र घोषित किया गया। छात्रों का कहना है कि इस भर्ती में कुल पदों की संख्या 5388 है। ऐसे में पात्र घोषित उम्मीदवारों की संख्या भर्ती के लिए जारी पदों की संख्या के मुकाबले सिर्फ 3% बनती हैं। अभ्यर्थियों के अनुसार सामान्यतः पात्र उम्मीदवारों की संख्या पदों के 15% या करीब 27,510 होनी चाहिए।
#CET के माध्यम से अभी तक 1 भी भर्ती नहीं हुई ..
1..राजस्थान पॉलिस मे कोर्ट की रोक.
2..जूनियर अकाउंटेट मे भी कोर्ट मे सुनवाई होना बाकी है
फिर इस #CET नामक बीमारी को हटा क्यों नही देते #CET_हटाओ_बेरोजगार_बचाओ #CET_एक_अभिशाप_है @alokrajRSSB @BhajanlalBjp @RajCMO @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/DgyufdoMRp— Mâyäñk__Råthørē (@MykRthr1) February 4, 2024
छात्र सीईटी से संबंधित अन्य मुद्दों या कथित विसंगतियो को सामने रखने का भी काम कर रहे हैं। शायद यही वजह भी है कि #CET_एक_अभिशाप_है, #CET_को_रद्द_करो, #CET_में_40_प्रतिशत_करो, #CET_हटाओ_बेरोजगार_बचाओ जैसे हैशटैग ट्रेंड हो रहे हैं।