क्या है सर्वाइकल कैंसर, जिससे जूझ रहीं थीं चर्चित अभिनेत्री पूनम पांडे?
सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहीं 32 वर्षीय चर्चित अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) का गुरुवार, 1 फरवरी की रात को निधन हो गया है। इसकी जानकारी पूनम की टीम ने उनके ऑफिशिअल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी। खबरों है कि पूनम पांडेय सर्वाइकल कैंसर (cervical cancer kya hai) की चौथी स्टेज से जंग लड़ रहीं थीं। लेकिन दुखद रूप से कल रात उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
अचानक सामने आई इस खबर के चलते पूनम के प्रशंसक और फैंस सदमें में है। इस बीच सर्वाइकल कैंसर को लेकर भी लोग जानकारियाँ हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं आखिर सर्वाइकल कैंसर क्या होता है? इसके लक्षण, संभावित उपचार क्या होते हैं?
cervical cancer kya hai
सर्वाइकल कैंसर उस कैंसर को कहते हैं जो ‘गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाओं‘ में होता है। यह गर्भाशय ग्रीवा गर्भाशय को जन्म नलिका से जोड़ने का काम करती है। कैंसर का खुलासा होने से पहले गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाएं डिसप्लेसिया (Dysplasia) नामक परिवर्तनों से गुजरती हैं। इसमें होता ये है कि गर्भाशय ग्रीवा के टिशू या ऊतकों में असामान्य कोशिकाएं दिखने लग जाती है। इनका उचित उपचार या पता ना लगने की वजह से समय के साथ धीरे-धीरे यही असामान्य कोशिकाएं कैंसर का रूप ले लेती हैं।
हम सब जाते ही हैं कि कैंसर की बीमारी के स्वरूप को अक्सर वह नाम दे दिया जाता है, जिस अंग से वह संबंधित होती है। इसलिए गर्भाशय ग्रीवा में शुरू होने वाले कैंसर को गर्भाशय ग्रीवा कैंसर या सर्वाइकल कैंसर कहा जाता है। आम भाषा में इसे ‘बच्चेदानी के मुंह का कैंसर’ का नाम भी दिया जाता है।
इंस्टाग्राम अकाउंट से मिल सकी पूनम पांडे के निधन की सूचना
मीडिया रिपोर्ट के कहा जा रहा है कि पूनम पांडे को अपनी सर्वाइकल कैंसर बीमारी का पता हाल के दिनों में ही लगा था। जब उन्होंने जाँच करवाई तो सामने आया कि यह बीमारी चौथीं स्टेज पर थीं।
उनकी टीम की ओर से अभिनेत्री के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया गया, इसमें लिखा था,
“यह सुबह हम सबके लिए बहुत भारी है। आप सभी को ये सूचित करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने अपनी चहेती पूनम को सर्वाइकल कैंसर के चलते खो दिया है। उनके संपर्क में आने वाले हर जीवित व्यक्ति का उन्होंने प्रेम और दयालुता से स्वागत किया।”
View this post on Instagram
पूनम पांडे के बारे में
बतौर अभिनेत्री बॉलीवुड में पूनम पांडे का डेब्यू वर्ष 2013 में हुआ। उनकी डेब्यू फिल्म का नाम ‘नशा’ था। पूनम को टेलीविजन में आखिरी बार बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए गए ‘Lockup’ नामक शो में देखा गया था। वह इस शो के पहले सीजन का हिस्सा बनी थीं।