कनाडा जाने के लिए 24 साल का लड़का बना 67 वर्षीय बुजुर्ग, हुआ गिरफ्तार
आज के समय तमाम भारतीय युवा विदेशों में पढ़ाई और जॉब के सपने संजोय होते हैं। खासकर कनाडा व अन्य चुनिंदा देशों में जाने के लिए कई बार लोग अवैध तरीकों (Canada Donkey Route) तक का इस्तेमाल करने से हिचकिचाते नहीं हैं। और ऐसे ही विचित्र तरीकों की लिस्ट में अब एक और उदाहरण जुड़ गया है। हाल में दिल्ली एयरपोर्ट में एक 24 साल के लड़के को पकड़ा गया, जिसने कनाडा जाने के लिए 67 वर्षीय बुजुर्ग का भेष बना रखा था।
दरअसल मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट का है, जहां सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने प्रोफाइलिंग के आधार पर एक 24 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया। सीआईएसएफ के मुताबिक, इस व्यक्ति पर भेष बदलकर कनाडा जाने की कोशिस करने का आरोप है।
Canada Donkey Route: भेष बदलकर जा रहा था कनाडा
18 जून को शाम 5.20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से 67 वर्षीय व्यक्ति कनाडा के लिए उड़ान भरने जा रहा था, जिसके पास 67 साल के रशविंदर सिंह सहोता के नाम का पासपोर्ट भी था। लेकिन एयरपोर्ट पर टर्मिनल-3 में चेक-इन के दौरान CISF प्रोफाइलिंग और बिवेहियर डिटेक्शन टीम को शख्स पर संदेह हुआ। कर्मचारियों ने व्यक्ति को रोक लिया और उससे पूछताछ शुरू की गई।
पूछताछ के दौरान, इस शख्स ने अपना नाम ‘रशविंदर सिंह सहोता’ बताते हुए अपना पासपोर्ट व टिकट भी दिखाया। व्यक्ति के अनुसार, वह ‘एयर कनाडा’ की रात 10:50 बजे वाली फ्लाइट से कनाडा जा रहा था। पासपोर्ट में दर्ज जन्मतिथि के अनुसार, व्यक्ति की उम्र 67 साल बताई गई, लेकिन उसके चेहरे की त्वचा और आवाज से उसकी उम्र काफी कम लग रही थी। ऐसे में सीआईएसएफ का शक गहरा गया।
ALSO READ: एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर पर बैठी दिव्यांग युवती से ‘3 बार खड़े होने’ को कहा गया
जब सीआईएसएफ को कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई तो उन्होंने गहन पूछताछ शुरू की, जिसके बाद पता चला कि उस शख्स की असल उम्र 24 साल ही है। उसका असली नाम गुरु सेवक सिंह है। कनाडा जाने के लिए शख्स गलत पासपोर्ट का इस्तेमाल कर रहा था, और इसलिए उसमें अपने बाल और दाढ़ी को सफेद रंग में रंगवाया हुआ था। साथ ही उसमें चश्मा भी पहन लिया था।
असल में जांच के दौरान CISF को इस व्यक्ति के मोबाइल पर एक पासपोर्ट की एक सॉफ्ट कॉपी दिखी, जो गुरुसेवक सिंह नामक एक 24 वर्षीय लड़के की थी। पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने स्वीकार किया कि उसने कनाडा जाने के लिए बुजुर्ग शख्स का भेष बना रखा था।
Vigilant CISF personnel intercepted a passenger bound for Canada involved in human trafficking & impersonation. The pax attempted to travel by impersonating an aged person and using false documents. The passenger was handed over to Delhi Police.@HMOIndia@MoCA_GoI pic.twitter.com/Ivwj6qRoVI
— CISF (@CISFHQrs) June 19, 2024
फिलहाल मामला जाली पासपोर्ट और फर्जी पहचान के साथ मानव तस्करी आदि से जुड़ा था, इसलिए CISF ने बरामद किए गए दोनों पासपोर्ट के साथ व्यक्ति को दिल्ली पुलिस के सुपुर्द कर दिया।