टैल्कम पाउडर से हो सकता है कैंसर, क्या है सच्चाई? WHO की रिपोर्ट
WHO के इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC) द्वारा किए गए एक अध्ययन में यह सामने आया है कि टैल्कम पाउडर का उपयोग कैंसर का खतरा बढ़ा (Talcum Powder Causes Cancer) सकता है।
आजकल सौंदर्य प्रसाधनों (कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स) का उपयोग हर कोई करता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका अधिक उपयोग आपकी सेहत पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है? खासकर जब बात टैल्कम पाउडर की हो, तो विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, आपके लिए इनसे सचेत रहना जरूरी हो जाता है। WHO के इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC) द्वारा किए गए एक अध्ययन में यह सामने आया है कि टैल्कम पाउडर का उपयोग मानवों में ओवेरियन कैंसर (Ovarian Cancer) का खतरा बढ़ा (Talcum Powder Causes Cancer) सकता है।
इस रिसर्च के तहत सामने आए प्रमाण के आधार पर लोगों से टैल्कम पाउडर के कम इस्तेमाल की सलाह भी दी गई है। WHO की रिपोर्ट के अनुसार, टैल्कम पाउडर के अधिक उपयोग से ओवेरियन कैंसर का खतरा हो सकता है। WHO की एजेंसी के इस शोध में टैल्कम पाउडर और कैंसर के बीच एक संभावित संबंध का जिक्र देखनें को मिलता है।
Overview (Table of Contents)
Talcum Powder Causes Cancer – WHO
IARC की रिपोर्ट के अनुसार, “सीमित साक्ष्य” हैं कि टैल्कम पाउडर मानव में ओवरीयन कैंसर का कारण बन सकता है। हालांकि, “पर्याप्त साक्ष्य” हैं कि यह चूहों में कैंसर के मामलों से जुड़ा हुआ है। WHO के IARC की रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘टैल्क’ एक तरह का ‘प्राकृतिक खनिज’ होता है, जिसका इस्तेमाल मुख्यतः कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में किया जाता है।
लेकिन इसका लगातार उपयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। सामने आए तथ्यों के आधार पर बताया गया है कि टैल्क में कुछ कैंसरकारी तत्व देखनें को मिले, जो मानव कोशिकाओं में कैंसर के लक्षण दर्शा सकते हैं।
Talc can cause cancer – WHO’s IARC Full Report PDF Download
बेबी पाउडर में भी होता है ‘टैल्क’
वैसे देखा जाए तो बेबी पाउडर में भी टैल्क का उपयोग बहुत आम है। यह बच्चों की त्वचा को सूखा रखने और उनमें ताजगी बनाए रखने के लिहाज से इस्तेमाल किया जाता है। परंतु WHO की रिपोर्ट बताती है कि बेबी पाउडर में टैल्क का अत्यधिक उपयोग बच्चों के लिए हानिकारक हो सकता है। दरअसल किसी बच्चे की त्वचा अधिक संवेदनशील होती है और टैल्क के हानिकारक प्रभावों को जल्द अवशोषित करने में सक्षम होती है।
महिलाओं में ओवेरियन कैंसर का खतरा
रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं द्वारा खासकर जननांगों में टैल्कम पाउडर का उपयोग ओवेरियन कैंसर का खतरा बढ़ा सकता है। रिपोर्ट में जिक्र है कि ऐसे कई अध्ययन हैं जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि टैल्क का उपयोग महिलाओं में ओवेरियन कैंसर का कारण बन सकता है। विभिन्न अध्ययनों में यह दिखाया गया है कि जो महिलाएं अपने जननांगों पर टैल्क का उपयोग करती हैं उनमें ओवरीयन कैंसर की दर में वृद्धि देखी गई है। हालांकि, यह भी कहा गया है कि सभी अध्ययन टैल्क के उपयोग और कैंसर के बीच सीधे संबंध की पुष्टि नहीं करते।
देखा जाए तो रिपोर्ट में भी टैल्कम पाउडर का उपयोग पूरी तरह से बंद (Talcum Powder Causes Cancer – WHO) करने के लिए नहीं कहा गया है न ही ऐसा करना जरूरी बताया गया है। लेकिन इसके संतुलित मात्रा में इस्तेमाल की सलाह जरूर दी गई है। अगर आप टैल्कम पाउडर का उपयोग करते हैं, तो यह सुनिश्चित करें कि आप इसे सुरक्षित और सही तरीके से उपयोग करें। खासकर महिलाओं को जननांगों पर टैल्क का उपयोग करते समय सतर्क रहना चाहिए।
भले टैल्कम पाउडर और ओवरीयन कैंसर के बीच संबंध को पूरी तरह से प्रमाणित नहीं किया जा सका है, लेकिन विभिन्न अध्ययनों और रिपोर्टों के आधार पर यह स्पष्ट है कि टैल्कम पाउडर के उपयोग को लेकर सतर्कता आवश्यक है।
ये भी पढ़ें: Best Android Tablets Under Rs 15,000 For Students In India