Byju’s ने बंद किए अधिकांश ऑफिस, Work From Home करेंगे कर्मचारी: रिपोर्ट
Byju’s में ‘वर्क फ्रॉम होम’ करेंगे सभी कर्मचारी, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में सभी ऑफिस किए गए बंद.
Byju’s ने भारत में अपने करीब सभी ऑफिस बंद (Byju’s shuts all offices) कर दिए हैं. एडटेक स्टार्टअप ने सभी कर्मचारियों को ‘वर्क फ्रॉम होम‘ (Work From Home) मोड में काम करने के निर्देश दिए हैं. Byju’s ने अभी केवल आईबीसी, नॉलेज पार्क (बेंगलुरु) स्थित अपने मुख्यालय को बनाए रखा है. ऐसा लगता है कि विवाद और वित्तीय संकट से जूझ रही कंपनी के सामने बड़ी चुनौती आ खड़ी हुई है.
ऑफिस बंद किए जाने की बात मनीकंट्रोल में प्रकाशित के हालिया खबर में सामने आई है. बायजूस पहले ही निवेशकों के साथ विवादों में उलझा हुआ है. कुछ ही दिन हुए राइट्स इश्यू ऑफरिंग के तहत जुटाई गई पूँजी की वैधता को लेकर भी संघर्ष चल रहा है.
नोट: नॉर्थ न्यूज लाइव इस खबर की पुष्टि नहीं करता है. कंपनी की तरफ से इस विषय पर कोई आधिकारिक बयान आने की सूचना नहीं मिली है.
Overview (Table of Contents)
Byjus shuts all offices In India
रविवार को ही एक खबर सामने आई कि कंपनी ने करीब 75 प्रतिशत कर्मचारियों के फरवरी वेतन के कुछ हिस्से का भुगतान किया है. एक अनुमान के अनुसार, Byju’s में फिलहाल करीब 14,000 कर्मचारी काम करते हैं. ये आंकड़े भारत में काम करने वाले कर्मचारियों के बताए जाते हैं.
गौरतलब है कि Byju’s में पिछले कुछ दिनों से सैलरी भुगतान में देरी जैसी शिकायतें भी आ रही हैं. राइट्स इश्यू से जुटाए गए धन का इस्तेमाल करने पर लगी रोक को इसके पीछे का कारण बताया जाता है. इसके इस्तेमाल की अनुमति मिलते ही कर्मचारियों को शेष राशि का भुगतान किया जा सकता है।
Byju’s mandates work-from-home
रिपोर्ट की माने तो यूनिकॉर्न एडटेक कंपनी ने वर्क फ्रॉम होम को अनिवार्य बना दिया है. लेकिन इसमें Byju’s ट्यूशन सेंटरों के कर्मचारियों को शामिल नहीं किया गया है. देश में करीब 300 बायजूस ट्यूशन सेंटर्स कार्यरत बताए जाते हैं. इन सेंटर्स में काम करने वाले कर्मचारियों को छोड़कर अन्य सभी को अगली सूचना प्राप्त होने तक अनिश्चित काल के लिए घर से काम करने के निर्देश दिए गए हैं.
⚈ ये भी पढ़ें – Byju’s के भविष्य को लेकर क्या हैं अटकलें?