बिहार सरकार की 4500 कम्युनिटी हेल्थ अफसर भर्ती क्यों बनी चर्चा का केंद्र?
बिहार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती वैकेन्सी – 4500 पदों पर होनी है भर्ती – स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार.
बिहार में लगातार नयी वैकेंसी निकलने का सिलसिला बना दिखाई पड़ रहा है। बिहार सरकार का दावा है कि वह बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के लिए जोर-शोर से प्रयासरत है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने भी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (Bihar CHO Bharti 2024) के कुछ रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है।
बिहार के हेल्थ सब-सेंटर और हेल्थ वेलनेस सेंटर में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (Community Health Officer) के 4500 पदों पर भर्ती होनी है। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती के लिए योग्यता बीएससी नर्सिंग है। तात्पर्य यह है कि बीएससी नर्सिंग के अभ्यर्थी ही इस पद पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन देने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2024 है। इनकी नियुक्ति संविदा पर होगी। प्रतिमाह इनको 32,000 रूपए वेतन और उसके साथ 8000 रूपए इंसेंटिव के रूप में मिलेगा।
Overview (Table of Contents)
Bihar CHO Bharti 2024 – पदों का ब्यौरा
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग = 1345
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला = 331
- पिछड़ा वर्ग = 702
- पिछड़ा वर्ग महिला = 259
- अनुसूचित जाति = 1279
- अनुसूचित जाति महिला = 230
- अनुसूचित जनजाति = 95
- अनुसूचित जनजाति महिला = 36
- आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग = 145
- आर्थिक रूप से कमज़ोर महिला = 78
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर अनारक्षित कोटे पर एक भी पद नहीं है।
बिहार सरकार शिक्षा विभाग सहित पांच लाख पदों को भरने का दावा करती है। वर्तमान में शिक्षा विभाग में भी कई लाख पदों पर भर्ती की जा चुकी है। बिहार सरकार के अनुसार, उसका यह प्रयास है की ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार दिया जा सके।
आयु सीमा:
आवेदन करने वालों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु प्रत्येक वर्ग की अलग अलग रखी गयी है। अनारक्षित व आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लिए 42 वर्ष, अनारक्षित व आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओं के लिए 45 वर्ष, पिछड़ा व अति-पिछड़ा के लिए भी 45 वर्ष, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए 47 वर्ष आयु रखी गयी है। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारियों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
आवदेन का तरीका:
इन पदों के लिए आवदेन हेतु तामम जानकारी के लिए shs.bihar.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर, पूरा विवरण प्राप्त किया जा सकता है।
B.Ed का हक PRT: बीएड छात्रों की मांग ‘अध्यादेश’, उठा रहे आवाज
सोशल मीडिया पर उठे सवाल
इस बीच सोशल मीडिया पर अचानक #GEN_विरोधी_बिहार_सरकार और #Justice4General जैसे हैशटैग भी देखनें को मिले। इसको लेकर कुछ लोगों ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती के विवरण को साझा करते हुए ‘अनारक्षित कोटे पर एक भी पद न होने’ का मुद्दा उठाया? एक यूजर ने लिखा;
“बिहार की जनता पुछ रही हैं क्या बिहार में जनरल नहीं हैं? क्या बिहार में जनरल का वोट नहीं चाहिए? बिहार में जनरल बच्चों का भविष्य संकट में?”
बिहार की जनता पुछ रही हैं क्या बिहार में जनरल नहीं हैं? क्या बिहार में जनरल का वोट नहीं चाहिए?
बिहार में जनरल बच्चों का भविष्य संकट में? #Justice4General @samrat4bjp @narendramodi @myogiadityanath @NitishKumar @Aamitabh2 @AmitShah @DrKumarVishwas @vishalpandeyk @AcharyaPramodk… pic.twitter.com/yyNTPOiy6Y
— Rahul Tripathi (@Tripathi98) March 10, 2024