Bihar Floor Test Live: बिहार में खेला! RJD को 3 विधायकों ने दिया झटका
बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले बड़ा खेला हो गया है. शुरुआती खबरें बताती हैं कि RJD, JDU और BJP तीनों दलों को ही झटका लग सकता है.
बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट व सदन की कार्यवाही (Bihar Floor Test Live Update) चल रही है. बिहार में बड़ा खेला होता दिखाई दिया है. लेकिन जो उम्मीद लगाई जा रही थी शायद उससे उलट. शुरुआती खबर के अनुसार तेजस्वी यादव की RJD, JDU और BJP तीनों को ही झटका लगा है. एक ओर स्पीकर को हटाने के लिए बीजेपी विधायक की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया. दूसरी ओर खबर है कि आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद और बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी राजद खेमे से अलग हो गए हैं.
सोमवार 12 फरवरी को बिहार फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों खेमों के विधायक अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते दिखाई दिए. इस बीच RJD, JDU और BJP के कुछ विधायक अपने अपने दलों की चिंताएं बढ़ाते दिखाई दिए. लेकिन सबसे बड़ा झटका तेजस्वी यादव की आरजेडी को लगा जब उनके दो विधायक विधानसभा पहुँचते ही अपने खेमे से अलग हो गए.
Overview (Table of Contents)
Bihar Floor Test Live Update RJD Tejashwi Yadav, JDU, BJP
इसके तुरंत बाद ही RJD के एक और विधायक प्रह्लाद यादव भी दूरी बनाते दिखाई दिए. विधानसभा में राजद विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव पटना में बिहार विधानसभा में सरकार की तरफ बैठे गए. वह भी तब जब बहुमत साबित करने के लिए सीएम नीतीश कुमार की सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है.
#WATCH | RJD MLAs Chetan Anand, Neelam Devi
and Prahlad Yadav sit on the government side in the Bihar Assembly in Patna.Floor Test of CM Nitish Kumar's government to prove their majority will be held today. pic.twitter.com/JhIlNiaiNR
— ANI (@ANI) February 12, 2024
बिहार विधानसभा स्पीकर पद से हटे
बिहार फ्लोर टेस्ट से पहले अवध बिहारी चौधरी को विधानसभा स्पीकर पद से हटाए जाने का प्रस्ताव सदन में पास हो गया. इसके साथ ही अवध बिहारी चौधरी बिहार को विधानसभा स्पीकर का अपना पद छोड़ना पड़ा. बिहार विधानसभा की कार्यवाही डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी के हाथों में सौंप दी गई. इसके बाद स्पीकर के अविश्वास प्रस्ताव पर कार्यवाही शुरू हुई थी.
Details Are Still Developing……