बिहार में 4500 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) भर्ती रद्द, हुआ था विरोध
बिहार में 4500 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर निकाली गई वैकेंसी कैंसल कर दी गई है.
बिहार में राज्य स्वास्थ्य समिति (एसएचएस) द्वारा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के 4500 पदों पर निकाली गई भर्ती को रद्द (Bihar CHO Bharti Cancelled) कर दिया गया है. वैकेंसी कैंसल करने के पीछे अपरिहार्य कारण का हवाला दिया गया. विभाग ने आधिकारिक नोटिस जारी करते हुए भर्ती कैंसल करने की सूचना दी है.
भर्ती विज्ञापन जारी होने के बाद से ही इसका विरोध शुरू हो गया था. बिहार के राज्य स्वास्थ्य समिति ने सीएचओ पदों पर बहाली का विज्ञापन जारी किया था. विरोध के बाद अपरिहार्य कारणों का तर्क देते हुए वैकेंसी रद्द करने का नोटिफिकेशन भी अपलोड कर दिया गया है.
Bihar Community Health Officer (CHO) Bharti Cancelled
इस भर्ती को लेकर विरोध क्यों हुआ, इसको समझते हैं. विज्ञापन आते ही सोशल मीडिया पर #GEN_विरोधी_बिहार_सरकार और #Justice4General जैसे ट्रेंड चलाए गए. कई लोगों ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती के विज्ञापन को शेयर करते हुए ‘अनारक्षित कोटे पर एक भी पद न होने’ का मुद्दा उठाया था.
इस भर्ती विज्ञापन में सामान्य श्रेणी के लिए एक भी पद नहीं थे. इसके चलते ही तमाम छात्र इसके विरोध में उतर आए. एक्स आदि पर अभ्यर्थियों ने ‘सवर्ण विरोधी BJP’ आदि भी ट्रेंड करवाए. और अब इस वैकेंसी को रद्द कर दिया गया है.
Bihar CHO Bharti 2024 – पदों का ब्यौरा (विज्ञापन में)
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 1345
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला – 331
- पिछड़ा वर्ग – 702
- पिछड़ा वर्ग महिला – 259
- अनुसूचित जाति – 1279
- अनुसूचित जाति महिला – 230
- अनुसूचित जनजाति – 95
- अनुसूचित जनजाति महिला – 36
- आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग – 145
- आर्थिक रूप से कमज़ोर महिला – 78
परंतु कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर अनारक्षित कोटे पर एक भी पद नहीं थे।
बिहार की जनता पुछ रही हैं क्या बिहार में जनरल नहीं हैं? क्या बिहार में जनरल का वोट नहीं चाहिए?
बिहार में जनरल बच्चों का भविष्य संकट में? #Justice4General @samrat4bjp @narendramodi @myogiadityanath @NitishKumar @Aamitabh2 @AmitShah @DrKumarVishwas @vishalpandeyk @AcharyaPramodk… pic.twitter.com/yyNTPOiy6Y
— Rahul Tripathi (@Tripathi98) March 10, 2024
बिहार के हेल्थ सब-सेंटर और हेल्थ वेलनेस सेंटर में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (Community Health Officer) के 4500 पदों पर भर्ती होनी थी. कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती के लिए योग्यता बीएससी नर्सिंग निर्धारित की गई. इनकी नियुक्ति संविदा पर होनी थी. प्रतिमाह इनको 32,000 रूपए वेतन और उसके साथ 8000 रूपए इंसेंटिव के रूप में दिया जाना था.
अभ्यर्थी भर्ती रद्द होने की नोटिस और आगे की जानकारी के लिए shs.bihar.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर, पूरा विवरण व भविष्य की अपडेट पर निगाह बनाए रख सकते हैं.