Bigg Boss 18 Contestants: देखिए बिग बॉस कंटेस्टेंट की लिस्ट (संभावित); तारीख व अन्य डिटेल्स
बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स की संभावित लिस्ट (Bigg Boss 18 Contestants List); शो की तारीख (BB18 Start Date); निकलकर आई जानकारियां (Latest Updates)
लोकप्रिय हिट शो बिग बॉस के लेटेस्ट आगामी सीजन यानी – ‘Bigg Boss 18 का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, यह शो 4 अक्टूबर 2024 को Colors TV पर प्रसारित होना शुरू हो जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि इस सीजन के साथ सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर होस्ट के रूप में वापसी कर रहे हैं, जो कि शो के प्रति उनके लंबे समय से जुड़े हुए रिश्ते को जारी रखेगा। साथ ही बिग बॉस 18 के संभावित प्रतिभागियों (Bigg Boss 18 Contestants List) को लेकर भी कई जानकारियां सामने आई हैं।
बिग बॉस के आगामी शो को लेकर एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, शो की प्रीमियर डेट 4 अक्टूबर 2024 तय की गई है। हालांकि, इस बार के प्रतियोगियों (कंटेस्टेंट्स) की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन संभावित प्रतिभागियों को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। ‘Bigg Boss OTT 3’ की प्रतियोगी पायल मलिक (Payal Malik) ने एक यूट्यूब वीडियो में यह इशारा किया है कि उनकी बहन कृतिका मलिक (Kritika Malik) इस सीजन का हिस्सा बन सकती हैं।
Bigg Boss 18 Contestants List (Expected)
सोशल मीडिया पर कई हाई-प्रोफाइल नाम इस सीजन के संभावित कंटेस्टेंट्स के रूप में चर्चा में हैं। इनमें अभिनेता गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh), अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani), समीर रेड्डी (Sameera Reddy), पूजा शर्मा (Pooja Sharma), दलजीत कौर (Dalljiet Kaur), शाइनी आहूजा (Shiney Ahuja), और करण पटेल (Karan Patel) शामिल हैं। इसके अलावा, पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स जैसे मिस्टर फैजू (Mr Faisu), डॉली चायवाला (Dolly Chaiwala), मैक्स्टर्न (Maxtern), अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan), और ठगेश (Thugesh) के भी इस शो में शामिल होने की चर्चा है।
अटकलें और भी बढ़ गई हैं जब अन्य रियलिटी शोज के कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं। ‘Splitsvilla 15’ से दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee), उन्नति टॉमर (Unnati Tomar), स्वीट टॉमर (Siwet Tomar), कशिश कपूर (Kashish Kapoor), और आकृति नेगी (Akriti Negi) जैसे नाम भी इस सीजन के संभावित प्रतियोगियों में शामिल किए जा रहे हैं।
लेकिन हम स्पष्ट कर दें कि यह सब अभी अटकलें ही हैं, इसको लेकर आधिकारिक ऐलान होने तक कुछ भी दावे के साथ नहीं कहा जा सकता है।
Mr Faisu Confirms Big Boss Offer
मिस्टर फैजू ने बिग बॉस के आने वले सीजन को लेकर यह कन्फर्म कर दिया है कि उन्हें ‘बिग बॉस 18’ ऑफर मिला है। टेलीचक्कर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में मिस्टर फैजू ने बताया कि अगर उनके फैंस कहेंगे तो वह शो में जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘मेरे फैंस चाहेंगे तो जरूर, लेकिन मैं अपने फैंस को जानता हूं वो चाहेंगे कि मैं शो (बिग बॉस) होस्ट करूं।’
नागा चैतन्य संग सगाई के बाद Sobhita Dhulipala का ये वीडियो वायरल
Arjun Bijlani Not Participating in Big Boss
अर्जुन बिजलानी ने वैसे हाल में एक बातचीत के दौरान बिग बॉस में शामिल होने वाली सभी अटकलों को विराम देते हुए, इन ख़बरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि ये सब फ़र्जी खबरें हैं और उनकी शो में जाने जैसी कोई इच्छा नहीं है।
Bigg Boss OTT 3; Sana Makbul
पिछले सीजन, ‘Bigg Boss OTT 3’, की समाप्ति के साथ ही अभिनेता सना मकबूल (Sana Makbul) ने विजेता का खिताब जीता था। रैपर नायज़ी (Rapper Naezy) और अभिनेता रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने पहले और दूसरे रनर-अप का स्थान प्राप्त किया था। इस सीजन की होस्टिंग की जिम्मेदारी अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने निभाई थी, जो शो की स्टार-स्ट्रड अपील को और भी बढ़ा दी थी।
Style ki ace, kabhi crazy, kabhi serious face.
Kya @SANAKHAN_93 jeet payengi Bigg Boss OTT 3 ki final race?Dekhiye #BiggBossOTT3 ka Grand Finale kal raat, 9 baje.
Streaming exclusively on JioCinema Premium.#BBOTT3onJioCinema #BBOTT3 #BiggBoss #JioCinemaPremium pic.twitter.com/sMoWgwd4zo— JioCinema (@JioCinema) August 1, 2024
‘Bigg Boss’ का हर नया सीजन दर्शकों के बीच भारी उत्सुकता और चर्चा का विषय बन जाता है। दर्शक नए सीजन में नए चेहरों, उनके ड्रामे, और दिलचस्प ट्विस्ट की उम्मीद कर रहे हैं। सलमान खान की होस्टिंग में शो की लोकप्रियता और भी बढ़ जाती है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन-कौन से चेहरे दर्शकों को प्रभावित करेंगे।
अगर आप भी ‘Bigg Boss 18’ के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो इस सीजन की पूरी जानकारी और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें। इस बार का सीजन भी पहले की तरह ही मनोरंजन से भरपूर होने की उम्मीद है, जो दर्शकों को एक नया अनुभव और ढेर सारे धमाके देने वाला है।
Most Beautiful Athletes: मिलिए कुछ सबसे खूबसूरत महिला एथलीट्स से!