इंदिरा गांधी स्टेडियम चलो: 11 सितंबर को होगी भीम आर्मी की महा रैली – ‘संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ’
Bhim Army Maha Rally For Reservation At Indira Gandhi Stadium Delhi | भीम आर्मी के संस्थापक और आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, चंद्रशेखर आज़ाद (Chandra Shekhar Azad) एक बार फिर देशभर में सामाजिक न्याय और अधिकारों के समर्थन में आवाज़ बुलंद करते नाजर आ रहे हैं। पहले चंद्रशेखर आज़ाद ने भारत बंद का आह्वान किया है और अब देशभर के संविधान समर्थकों से अपील की है कि वे 11 सितंबर 2024 को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होने वाली विशाल महा रैली में शामिल हों। इस रैली का मुख्य उद्देश्य है – संविधान और आरक्षण की बचाना और पिछड़े वर्ग के अधिकारों की रक्षा बताया जा रहा है। बता दें, इसके पहले दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में ये रैली आयोजित की जानी थी।
भीम आर्मी (आज़ाद समाज पार्टी) की के तमाम समर्थक सोशल मीडिया पर महा रैली को सफ़ल बनाने का आह्वान करते नजर आ रहे हैं। खुद चंद्रशेखर आज़ाद के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स से रैली और इसके विषय “संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ” से जुड़े पोस्टर आदि शेयर किए गए हैं।
Rally For Reservation At Indira Gandhi Stadium Delhi
कई लोगों का दावा है कि भारत के संविधान ने समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों को उनके अधिकार दिलाने के लिए आरक्षण और SC/ST एक्ट जैसे अहम कानून बनाए हैं। लेकिन समय-समय पर इन कानूनों और नीतियों को कमजोर करने की कोशिशें होती रही हैं। ऐसे में चंद्रशेखर आज़ाद और उनकी पार्टी इस रैली के माध्यम से SC/ST समुदायों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उन्हें एकजुट करने का प्रयास कर रही है।
जातिवार जनगणना और निजी क्षेत्र में आरक्षण की मांग
रैली में जातिवार जनगणना की मांग भी जोर-शोर से उठाई जाएगी। चंद्रशेखर आज़ाद और उनके समर्थकों का मानना है कि जातिवार जनगणना के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों की सही स्थिति का आकलन किया जा सकेगा और उनके लिए उपयुक्त योजनाएं बनाई जा सकेंगी। इसके साथ ही, निजी क्षेत्र में भी आरक्षण लागू करने की मांग को प्रमुखता से उठाया जाएगा। सरकारी नौकरियों में आरक्षण लागू है, लेकिन निजी क्षेत्र में इस व्यवस्था का अभाव है। ऐसे में समर्थकों का यह मानना है कि निजी क्षेत्र में भी आरक्षण लागू करना समय की मांग है, ताकि समाज के पिछड़े वर्गों को रोजगार के समान अवसर मिल सकें।
ट्रेंड कर रहा है #इंदिरा_गांधी_स्टेडियम_चलो
भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी द्वारा इस रैली का प्रचार सोशल मीडिया पर भी जोर-शोर से किया जा रहा है। #इंदिरा_गांधी_स्टेडियम_चलो और #महारैली जैसे हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग इस रैली में शामिल होने के लिए तैयार हैं। बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर आज़ाद के समर्थक और संविधान समर्थक लोग देशभर से दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में जुटेंगे, ताकि सामाजिक न्याय की इस लड़ाई को मजबूती मिल सके।
View this post on Instagram
Rally at Indira Gandhi Stadium: समय और स्थान
यह विशाल रैली 11 सितंबर 2024, बुधवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का समय सुबह 10:00 बजे से निर्धारित है। इंदिरा गांधी स्टेडियम, ITO के पास स्थित है, जहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होंगे और SC/ST समुदाय के हितों की रक्षा व आरक्षण जैसे मुद्दों को लेकर अपनी आवाज़ उठाएंगे।
माना जा रहा है कि “संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ” जैसे नारों के साथ यह रैली देशभर में सामाजिक न्याय की एक बड़ी पहल स्थापित करने की कोशिश होगी। सभी संविधान समर्थक और सामाजिक न्याय में विश्वास रखने वाले लोग संभवतः इस रैली में शामिल होकर इसे सफल बना सकते हैं।