BGMI का Happy Holi इवेंट शुरू, ‘वाटर गन’ के बदले मिलेंगे कई फ्री गिफ्ट
गेमिंग: PUBG के बाद भारत में Battlegrounds Mobile India (BGMI) का बोलबाला है. लाखों गेमर्स की पसंद बन चुका BGMI अब Happy Holi 2024 इवेंट लेकर आया है. इसमें प्लेअर्स ‘वाटर गन‘ से लेकर कई रिवॉर्ड, फ्री गिफ्ट हासिल कर सकते हैं. BGMI ने इसे Happy Holi Exchange Center Event का नाम दिया है.
Happy Holi इवेंट के अलावा भी गेम को तमाम अन्य नए इवेंट मिले हैं. यह नए इवेंट BGMI 3.1 Update का हिस्सा है. डेवलपर Krafton इवेंट्स के तहत प्लेअर्स को कई पेशकश कर रहा है.
BGMI Happy Holi Exchange Center Event Details
खूब पसंद किए जाने वाले बैटल रॉयल गेम BGMI में होली इवेंट की शुरुआत हो चुकी है. BGMI पर Happy Holi Exchange Center इवेंट 17 मार्च से शुरू हो चुका है, जो 30 मार्च, 2024 तक चलेगा.
कैसे मिलेंगे रिवॉर्ड्स?
बीजीएमआई के Happy Holi Exchange Center इवेंट के लिए सबसे पहले इन-गेम इवेंट सेक्शन में जाना होगा. ध्यान रहे प्लेअर्स को क्लासिक और एरीना मोड में गेम मैच खेलनें होंगे. मिशन पूरा करने पर ‘वॉटर गन’ मिल सकेंगे. सब-इवेंट सेक्शन में जाकर मिशन की जानकारी मिलती रहेगी.
गेमर्स चाहें तो इन वॉटर गन्स को रिडीम करके कॉस्ट्यूम ले सकते हैं. साथ ही कूपन एक्सचेंज के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. एक्सचेंज-रिवार्ड लिस्ट की बात करें तो वॉटर गन्स के बदले निम्न चीजें मिल सकती हैं;
- कॉस्ट्यूम
- क्लासिक क्रेट कूपन
- सप्लाई क्रेट कूपन आदि
बीजीएमआई खेलने वाले प्लेयर्स के पास इवेंट के जरिए फ्री रिवॉर्ड हासिल कर सकने के लिए अभी भी काफी वक्त है.
BGMI में Water Guns कैसे मिलेगी?
BGMI पर Water Guns हासिल करने के लिए प्लेअर्स को पहले गेम के सब-इवेंट सेक्शन में जाना होगा. सेक्शन में गेमर्स को तमाम मिशन दिखेंगे. इन मिशन को पूरा करने पर Water Guns मिलेंगे.
इवेंट को चार भागों में बांटा गया है;
- Holi Fun
- Holi Bash
- Holi Battle
- Holi Party
अलग-अलग मिशन या इवेंट पर अलग-अलग संख्या में Water Guns मिलती हैं. इनमें से कुछ दोस्तों के साथ खेलने वाले इवेंट हैं, जबकि कुछ चुनिंदा मोड में ही खेले जा सकते हैं.
Exchange Holi Water Guns in BGMI
मिले वॉटर गन्स को एक्सचेंज या रिडीम करने के लिए पहले टास्क पूरा करें. अब Happy Holi Exchange Center इवेंट में जाएं. रिवॉर्ड के सामने ‘Claim’ बटन पर टैप करें.
- 450 Water Guns एक्सचेंज करने पर – ‘Punk Goon Set’ ले सकते हैं.
- 150 Water Guns एक्सचेंज करने पर – ‘Punk Goon Cover’ लिया जा सकता है.
- 300 Water Guns एक्सचेंज करने पर – ‘Punk Goon Mask’ मिलेगा.
- 150 Water Guns एक्सचेंज करने पर – ‘Scarlet Shadow Glasses’ मिल सकेंगे.
- 45 Water Gun एक्सचेंज करने पर – ‘Classic Crate Coupon’ (5x Redemption) रिवार्ड है.
- 15 Water Gun एक्सचेंज करने पर – Supply Crate Coupons (10x Redemptions) मिलेगा.
ये भी पढ़ें –