QX Lab AI ने लॉन्च किया Ask QX चैटबॉट, दुनिया का पहला नोड आधारित हाइब्रिड GenAI प्लेटफॉर्म
आज अगर आप भी इंटरनेट पर “Ask QX – Bharat Ka AI” देखकर सोच रहे हैं कि ये क्या हैं? तो आपको बता दें ये QX Lab AI द्वारा लॉन्च किया गया एक अनोखा ‘एआई चैटबॉट‘ है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला नोड-आधारित हाइब्रिड GenAI प्लेटफॉर्म है। यह एआई टूल 12 से अधिक भारतीय भाषाओं समेत 100 से अधिक वैश्विक भाषाओं को सपोर्ट करता है।
बतौर एक अग्रणी आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (एजीआई) कंपनी के रूप में पहचान रखने वाली QX Lab AI ने शुक्रवार को एंड्रॉइड व अन्य प्लेटफॉर्म के लिए Ask QX को पेश किया। जैसा हमनें बताया यह हाइब्रिड जेनरेटिव एआई चैटबॉट प्लेटफॉर्म है। इसमें 30% लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) और 70% न्यूरल नेटवर्क आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है।
[ez-toc]
कंपनी के मुताबिक यह बाजार में मौजूद अन्य एआई चैटबॉट्स की तुलना में भारतीय लोगों के लिए कहीं अधिक बेहतर विकल्प है। QX Lab की मानें तो Ask QX नोड-आधारित आर्किटेक्चर वाला अपनी तरह का पहला प्लेटफॉर्म है।
Ask QX AI Chatbot
फिलहाल Ask QX एआई चैटबॉट के पास पहले से ही लगभग 80 लाख लोगों का विशाल उपयोगकर्ता आधार है। इसका बीटा वर्जन सभी के लिए फ्री है। लेकिन प्रीमियम वर्जन के लिए लोगों को $1 प्रति माह का भुगतान करना होगा। प्रीमियम वर्जन आगामी 3 महीने में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Ask QX एआई चैटबॉट को वर्तमान में एंड्रॉइड और वेब के लिए लॉन्च किया गया है। लेकिन आने वाले महीनों में कंपनी इसका iOS वर्जन भी पेश करने जा रही है।
12 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट
ये एआई चैटबॉट 100 से अधिक भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिसमें 12 भारतीय भाषाएँ भी शामिल हैं। वैश्विक भाषाओं की बात करें तो इसमें अंग्रेजी, अरबी, फ्रेंच, स्पेनिश, जापानी, जर्मन, इतालवी, कोरियाई, पुर्तगाली, रूसी आदि उपलब्ध मिलती हैं। वहीं 12 भारतीय भाषाओं की लिस्ट कुछ ऐसी है;
- हिंदी
- बंगाली
- तेलुगु
- मराठी
- तमिल
- उर्दू
- गुजराती
- कन्नड़
- मलयालम
- उड़िया
- पंजाबी
- असमिया
Ask QX एआई चैटबॉट की खासियत
- नोड-आधारित आर्किटेक्चर वाला पहला एआई चैटबॉट प्लेटफॉर्म
- 100 से अधिक वैश्विक भाषाओं का सपोर्ट
- 12 से अधिक भारतीय भाषाएं भी शामिल
- हाइब्रिड मॉडल (30% लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) + 70% न्यूरल नेटवर्क आर्किटेक्चर)
- 100 से अधिक भाषाओं में न्यूरोलॉजिकल रूप से प्रशिक्षित एल्गोरिदम
- टेक्स्ट और ऑडियो प्रारूप का सपोर्ट
- बीटा वर्जन फ्री है
- प्रीमियम वर्जन के लिए महज $1/माह की फीस (लॉन्च बाकी)
How to use Ask QX Chatbot
इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स askqx.qxlabai.com पर जाकर साइन-अप कर चैटबॉट का उपयोग कर सकते हैं।
Ask QX को लार्ज लैंग्वेज मॉडल के लिहाज से भारत के जवाब के तौर पर पेश किया गया है। QX Lab AI की शुरुआत साल 2018 भारतीय मूल के इनोवेटर्स – तिलकराज परमार, अर्जुन प्रसाद, और तथागत प्रकाश ने मिलकर की है। यह एक मॉडर्न एजीआई (आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस) कंपनी है, जो जेनरेटिव एआई क्षमताओं का इस्तेमाल करती है। कंपनी का लक्ष्य ऐसा परिवर्तनकारी जेनरेटिव एआई सॉल्यूशन तैयार करना है, जो विभिन्न तरह की वैश्विक जरूरतों को पूरा कर सकने में सक्षम हो।
जल्द जुड़ेंगी और क्षमताएँ
फिलहाल Ask QX की क्षमताएं न्यूरल आधारित सर्विस सहित विविध उपयोगकर्ता की जरूरतों को पूरा करने का काम करती हैं। लेकिन कंपनी यहीं नहीं रुकना चाहती, इसमें आने वाले समय में टेक्स्ट से इमेज, टेक्स्ट से कोड, टेक्स्ट से वीडियो, बिजनेस टू कंज्यूमर (बी2सी), बिजनेस टू बिजनेस (बी2बी), बिजनेस टू इंस्टीट्यूशन (बी2आई) आदि के संदर्भ में भी तमाम सुविधाएं जोड़ी जाएँगी।