Ashneer Grover ने Paytm को कहा ‘भारत के सभी फिनटेक का Father’
पेटीएम (Paytm) को लेकर हाल में आरबीआई (RBI) द्वारा उठाए गए कदम के बाद, कई स्टार्टअप फाउंडर कंपनी के समर्थन में आए हैं. कई लोग यह अपील कल रहे हैं कि सख्त प्रतिबंधो के बजाए, अन्य समाधान विकल्पों की तलाश की जाए. इस बीच भारतपे (BharatPe) के सह-संस्थापक और पूर्व शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज अश्नीर ग्रोवर का बड़ा बयान (Ashneer Grover called Paytm father of all fintechs in India) आया है.
हाल में Mirror Now के साथ एक बातचीत के दौरान अश्नीर ग्रोवर ने कहा पेटीएम देश में भारतपे समेत तमाम फिनटेक स्टार्टअप की आधारशिला रहा है. अशनीर के शब्दों में,
“पेटीएम भारत में सभी फिनटेक का ‘Father’ है. अगर यह अस्तित्व में नहीं होता, तो शायद BharatPe का भी अस्तित्व नहीं होता.”
Ashneer Grover called Paytm father of all fintechs in India
बातचीत के दौरान अश्नीर का कहना रहा कि पेटीएम ने भी भारत में क्यूआर कोड को स्कैन करने और आसानी से पेमेंट करने की आदत पैदा की. अश्नीर ने भारत में डिजिटल मनी फ्लो को बढ़ावा देने और इसकी शुरुआत करने में पेटीएम की महत्वपूर्ण भूमिका रेखांकित की.
उनके अनुसार, पेटीएम के बाद ही Google Pay और PhonePe ने उपभोक्ता स्तर में और BharatPe और PineLabs ने मर्चेंट स्तर में इस ईको-सिस्टम को बढ़ाने का काम किया.
इसके साथ ही पेटीएम पर आरबीआई द्वारा की गई अब तक की कार्यवाई को उन्होंने स्टार्टअप समुदाय के लिए दुखद करार दिया.
भारतीय रिजर्व बैंक के कदम के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि 1 मार्च से पेटीएम पेमेंट्स बैंक सर्विस बंद हो सकती है. इसके बाद पेटीएम भी दूसरे लेंडर्स के जरिये यूपीआई को इंटीग्रेटिड करने वाला थर्ड पार्टी ऐप बनकर रह जाएगा, जैसे फोन पे, गूगल पे आदि. मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि यूपीआई सर्विस को चालू रखने के लिए पेटीएम ऐप को थर्ड पार्टी पर शिफ्ट किया जा सकता है.
UPI के लिए थर्ड पार्टी पर स्विच होगा Paytm, आई खबर, क्या होगा असर?
RBI restrictions on Paytm Payments Bank
कुछ दिन पहले केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पर कुछ पाबंदियाँ लगाई थीं, जैसे :-
- 29 फरवरी 2024 के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक नए यूजर्स को अपने साथ नहीं जोड़ सकेगा.
- इस तिथि के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक को किसी भी ग्राहक से कोई नया डिपॉजिट/जमा स्वीकार कर सकने की अनुमति नहीं होगी.
- मौजूदा ग्राहक भी सिर्फ फरवरी के आखिर तक ही अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक में धनराशि जोड़ सकेंगे.
- वॉलेट के जरिये होने वाले लेनदेन समेत, डेबिट और क्रेडिट लेनदेन की अनुमति भी नहीं होगी.
- ग्राहक पहले से अकाउंट पर मौजूद धनराशि को बिना किसी प्रतिबंध के निकाल सकेंगे.
- 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक अकाउंट में ब्याज, कैशबैक या रिफंड के अलावा प्रीपेड, वॉलेट, फास्टैग, एनसीएमसी कार्ड आदि में किसी भी जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी.