अरविंद केजरीवाल को ईडी ने किया गिरफ्तार, क्या बनें रहेंगे सीएम?
लाइव अपडेट: दिल्ली सीएम आवास पर ईडी की टीम, कभी भी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी होने का अंदेशा, सुप्रीम कोर्ट पहुँची केजरीवाल की लीगल टीम.
अपडेट: अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को एक बड़ा झटका दिया। इधर कोर्ट ने ईडी के सामने पेश होने और गिरफ्तारी पर रोक की मांग खारिच कर दी, उधर ईडी (ED) अरविंद केजरीवाल से दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam) मामले में पूछताछ करने सीएम आवास पहुँच गई। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी भी वक्त अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की जा सकती है। (Arvind Kejriwal Arrest Live Updates)
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि इस वक्त अरविंद केजरीवाल के आवास के अंदर ईडी की टीम मौजूद है। सीएम आवास पर सर्च और पूछताछ किए जाने की बात सामने आ रही हैं। सौरभ का कहना है कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी है।
Overview (Table of Contents)
Live Updates 🔴 Arvind Kejriwal Arrest?
⚈ ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है।
⚈ मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि शायद सुप्रीम कोर्ट आज रात को इमरजेंसी सुनवाई न करें। लेकिन अभी इस पर पुख्ता रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि इस मामले में अभी भी डेवलपमेंट जारी है, ऐसे में संभावना यह भी है शीर्ष अदालत संज्ञान ले सकती है।
⚈ सीएम आवास समेत कई अन्य ठिकानों पर भी पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा।
⚈ रिपोर्ट्स के अनुसार, केजरीवाल और उनके परिवारजनों के फोन जब्त कर लिए गए हैं। फिलहाल सीएम से पूछताछ की जा रही है।
⚈ मौके पर भारी फ़ोर्स तैनात कर दी गई है। सीएम आवास के बाहर भी भारी संख्या में सुरक्षाबलों को लगाया गया है।
⚈ दिल्ली सीएम आवास के बाहर आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता जमा हो गए हैं और केजरीवाल ज़िंदाबाद के नारे भी लगाए जा रहे हैं।
⚈ बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। उन्होंने इस मुद्दे को तत्काल संज्ञान में लेने की अपील की है।
⚈ शुरुआती जानकारी के अनुसार, करीब 12 से 15 ईडी के अधिकारी दिल्ली सीएम आवास पहुँचे। ईडी की टीम के पास ‘सर्च वारंट’ भी होने की सूचना है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा अरेस्ट किए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं।
WATCH HERE’s
#WATCH | Delhi Minister and AAP leader Saurabh Bharadwaj says, "The way police are inside the house of the CM and no one is allowed to enter it seems, the CM house has been raided. It seems, there is preparation to arrest the CM." https://t.co/TiLV7Axzt5 pic.twitter.com/OYdpcJEyon
— ANI (@ANI) March 21, 2024
ये भी पढ़ें –