Article 370 में Yami Gautam की प्रशंसा, WPL 2024 में Shah Rukh Khan का जलवा
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले पर आधारित Article 370 फिल्म आज भारत में रिली हो गई. यह फिल्म को पॉलिटिकल ड्रामा कैटेगरी में रखा गया. यामी गौतम (Yami Gautam) और प्रियामणि (Priyamani) जैसे बेहतरीन कलाकारों को लेकर बनाई गई इस फिल्म में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के पहले और बाद के हालातों को दिखाने की कोशिश की गई है.
लेकिन इन सब के बीच Article 370 को हटाने के पीछे की जरूरत को भी दर्शाने का प्रयास किया गया है. फिल्म में यामी गौतम एक आईबी अधिकारी की भूमिका में नजर आ रही हैं. प्रियामणि ने एक पीएमओ में तैनात अधिकारी का पात्र निभाया है. एरुण गोविल ने प्रधानमंत्री, जबकि किरण करमाकर ने गृह मंत्री का रोल निभाया है.
Article 370 Leaked Online In HD For Free Download?
फिल्म के उद्देश्य के साथ ही साथ लोग कलाकारों की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने सोशल मीडिया में कहा कि यह यामी गौतम के अब तक के कैरियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है. हालंकि इस बीच कई जगह ये भी खबरें रहीं कि यामी गौतम की ये फिल्म पायरेसी का शिकार हो गई है. कुछ जगह ‘Article 370 Leaked Online In HD For Free Download After Theatrical Release‘ जैसी रिपोर्ट प्रकाशित दिखाई दीं. फिलहाल लोगों से अपील यही है कि वह वैध तरीके से सिनेमाघरों या ओटीटी आदि के जरिए ही फ़िल्मों या कलाकारों के कामों को देखें और प्रोत्साहित करें.
Article 370 Review
- फिल्म का नाम: आर्टिकल 370 (Article 370)
- कलाकार: यामी गौतम, प्रियामणि, वैभव तत्ववादी, अरुण गोविल, किरण करमाकर +
- फिल्म के निर्देशक: आदित्य सुहास जांभे
- निर्माता: आदित्य धर
- लेखक: आदित्य धर
- रिलीज डेट: 23 फरवरी, 2024
- भाषा: हिंदी
WPL 2024 में Shah Rukh Khan का जलवा
शुक्रवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) का आगाज हो गया है. यह WPL का दूसरा सीजन है. पहले दिन ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के शानदार परफॉर्मेंस पेश की. ओपनिंग सेरेमनी में किंग खान, शाहिद कपूर, कार्तिक आर्यन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन कैसे कलाकारों ने मंच पर डांस परफॉर्मेंस पेश की.
SOUND ON 😍
𝙎𝙝𝙖𝙝 𝙍𝙪𝙠𝙝 𝙆𝙝𝙖𝙣 👑 showcases his aura at the #TATAWPL Opening Ceremony 🤩🤩@iamsrk pic.twitter.com/WLjSmCxVXL
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 23, 2024
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के डांस से जुड़े वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. शाहरुख खान विमेंस प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स टीमों की सभी कप्तान के साथ भी डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
XMail लॉन्च करेंगे Elon Musk, गूगल के Gmail को देगा कड़ी टक्कर