Neeraj Chopra की मां को लेकर Arshad Nadeem ने कही दिल छू लेने वाली बात!
अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की मां के बयान को लेकर पाकिस्तान में पहुँचते ही कहा, ‘वो भी मेरी मां है।’
Arshad Nadeem Reacts On Neeraj Chopra’s Mother ‘Son’ Statement | पाकिस्तान के अरशद नदीम और भारत के नीरज चोपड़ा, मौजूदा समय में दोनों ही एथलेटिक्स की दुनिया के नामी सितारे बं चुके हैं। जब ये दोनों खिलाड़ी मैदान में होते हैं, तो प्रतिस्पर्धा देखते ही बनती है। लेकिन मैदान के बाहर, इनकी दोस्ती और आपसी सम्मान की मिसाल भी पेश करती है। हाल ही में पेरिस ओलंपिक के दौरान, जहां अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतकर पाकिस्तान का नाम ऊंचा किया, वहीं नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल (Silver Medal) हासिल कर भारत का मान बढ़ाया। इस प्रतिस्पर्धा ने दोनों देशों के बीच एक नई दोस्ती का पैगाम भी दिया।
नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी ने पेरिस ओलंपिक के बाद अरशद नदीम की तारीफ करते हुए एक बयान दिया था, जो बहुत सुर्खियों में रहा। उन्होंने कहा था कि अरशद नदीम उनके बेटे की तरह हैं, और उनकी इस बात ने हर किसी का दिल छू लिया। अब अरशद नदीम ने इस बयान का एक बेहद भावुक और सराहनीय जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मां सबके लिए दुआ करती हैं, और वह नीरज की मां की दुआओं के लिए आभारी हैं।
Overview (Table of Contents)
Arshad Nadeem Reacts On Neeraj Chopra’s Mother Statement
ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर पाकिस्तान पहुँचे अरशद नदीम ने स्थानीय मीडिया से बातचीत की। इस दौरान अरशद ने कहा; “देखा जाए तो मांएं तो सबकी होती है, मां सबके लिए दुआ करती है…मैं नीरज (चोपड़ा) की मां का शुक्रगुजार हूं, वो भी मेरी मां है। उन्होंने हमारे लिए दुआ की। हम दोनों ही साउथ एशिया के एथलीट थे जिन्होंने ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन किया।”
Here’s the video
نیرج چوپڑا کی والدہ کا شکر گزار ہوں، وہ بھی میری ماں ہیں انہوں نے دعا کی، مائیں سب کیلئے دعا کرتی ہیں، ارشد ندیم۔۔۔!!!#ArshadNadeem 🇵🇰🇮🇳 pic.twitter.com/CTOGyffkaV
— Mughees Ali (@mugheesali81) August 11, 2024
इस जवाब को सुन भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के तमाम लोगों ने अरशद की जमकर तारीफ की और कहा कि ये उनके संस्कारों को दर्शाता है और दोस्ती की अहमियत को रेखांकित करता है।
Neeraj Chopra के लिए Arshad Nadeem की Mother का पैग़ाम
वहीं नीरज के नाम भी पाकिस्तान में एक प्रेम भरा पैग़ाम आया जब अरशद नदीम की मां रजिया परवीन ने नीरज चोपड़ा के प्रति अपनी स्नेहभावना व्यक्त करते हुए कहा कि नीरज उनके बेटे की तरह हैं और अरशद के अच्छे दोस्त और भाई जैसे हैं। उन्होंने कहा, “नीरज भी मेरे बेटे जैसे हैं। वह नदीम के अच्छे दोस्त और भाई हैं।”
ये तमाम बयान और शब्द लोगों का दिल जीत रहे हैं और दोनों ही देशों के इन खिलाड़ियों और इनके संस्कारों की मजबू बुनियाद को दर्शाते हैं। अरशद नदीम ने इस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने दूसरे थ्रो में 92.97 मीटर की दूरी तय कर नया ओलंपिक रिकॉर्ड स्थापित किया। फाइनल में उनके द्वारा किए गए दो थ्रो 90 मीटर से अधिक के थे, जिसमें उनका अंतिम थ्रो 91.79 मीटर दूर गया। यह प्रदर्शन 32 साल बाद पाकिस्तान के लिए गोल्ड मेडल की उपलब्धि को दर्शाता है।
वहीं नीरज चोपड़ा ने भी शानदार प्रदर्शन किया, भले इस बार वह कुछ अंकों के साथ गोल्ड से चूक गए, लेकिन 89.45 मीटर का बेहतरीन थ्रो करते हुए Silver Medal के साथ देश को गौरवान्वित किया।
साथ ही इन दोनों एथलीटों की मित्रता और उनके बीच का सम्मान, खेल जगत के लिए एक प्रेरणा है। यह न केवल उनकी व्यक्तिगत सफलताओं को दर्शाता है, बल्कि खेल के माध्यम से सांस्कृतिक और व्यक्तिगत सीमाओं को पार करने का एक बेहतरीन उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।