Apple MacBook Air M3 चिपसेट के साथ लॉन्च, भारत में कीमत चेक करें
Apple के नए MacBook Air M3 के सभी वेरिएंट की अलग-अलग कीमतें चेक कीजिए.
Apple ने सोमवार को 2 नए MacBook Air – 13 इंच और 15 इंच (स्क्रीन साइज) – लॉन्च किए. खासियत ये है कि दोनों लेटेस्ट और सबसे पॉवरफुल M3 चिप के साथ आते हैं. Apple M3 चिपसेट वाले इस लैपटॉप में Neural Engine जैसे कुछ नए अपडेट भी देखनें को मिलते हैं. AI टेक सपोर्ट को ध्यान में रखते हुए इसे बनाया गया है.
Apple तो दावा कर रही है कि नए MacBook Air M3 चिपसेट के चलते परफॉर्मेंस के मामले में M1 चिप मॉडल्स से 60 प्रतिशत ज्यादा फास्ट काम करते हैं. जबकि Intel आधारित MacBook Air की तुलना में नया चिप इसे 13 गुना फास्ट बना देता है.
Overview (Table of Contents)
New MacBook Air M3 Price in India
13-इंच मैकबुक एयर एम3 मॉडल की कीमत
- MacBook Air M3 – 8GB/256GB = 1,14,900 रुपए
- MacBook Air M3 – 8GB/512GB = 1,34,900 रुपए
- MacBook Air M3 – 16GB/512GB = 1,54,900 रुपए
15-इंच मैकबुक एयर एम3 मॉडल की कीमत
- MacBook Air M3 – 15 इंच मॉडल – 8GB/256GB = 1,34,900 रुपए
- MacBook Air M3 – 15 इंच मॉडल – 8GB/512GB = 1,54,900 रुपए
- MacBook Air M3 – 13 इंच मॉडल – 16GB/512GB = 1,74,900 रुपए
Apple New MacBook Air M3 – स्पेसिफिकेशन
Apple के ये नए MacBook Air M3 लैपटॉप में 16GB RAM दी गई है. लैपटॉप 2TB SSD तक अपग्रेड हो सकता है. इसमें 35W से लेकर 70W के एडाप्टर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
Apple के नए लैपटॉप डिस्प्ले में 500 nits तक की अधिकतम ब्राइटनेस मिलती है. लैपटॉप M3 चिपसेट के अलावा 8 Core CPU और 10 Core GPU से भी लैस हैं. कंपनी का कहना है कि AI टेक के यूज के लिए यह दुनिया के सबसे बेहतर लैपटॉप में से एक साबित होंगे. नए MacBook Air M3 में External Display Connect फीचर जोड़ा गया है.
Apple की ओर से कनेक्टिविटी के लिए WiFi-6E, वीडियो कॉल के लिए 1080p FaceTime कैमरा और 3 माइक्रोफोन के साथ Spatial Audio और Dolby Atmos का सपोर्ट भी दिया जा रहा है.
ये पढ़ें – iOS के लिए Instagram का नया Story Camera Widget
Apple के ये नए Macbook Air बाजार में 4 कलर ऑप्शन में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध हैं. इसमें स्पेस ग्रे, स्टारलाइट, सिल्वर और मिडनाइट रंग विकल्प मिलेंगे.