Amazon Bazaar भारत में लॉन्च, मिलेंगे अनब्रांडेड प्रोडक्ट्स, Meesho के लिए बढ़ेगी चुनौती
अमेज़ॉन बाजार पर ग्राहक 600 रुपए से कम रेंज वाले कपड़े, घड़ियां, जूते, ज्वेलरी, फैशन, होम डेकॉर समेत कई जैसे गैर-ब्रांडेड और बजट फ्रेंडली प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं।
ई-कॉमर्स के बड़े खिलाड़ी अमेज़ॉन (Amazon) ने भारत में अपना नया बिजनेस वर्टिकल ‘बाजार’ (Bazaar) लॉन्च कर दिया है। ये मुख्य रूप से अनब्रांडेड फैशन, होम व अन्य तमाम प्रोडक्ट्स की पेशकश करता है। अमेज़ॉन बाजार इंडिया (Amazon Bazaar in India) को एंड्रॉइड (Andorid) ऐप पर लाइव कर दिया गया है।
अमेज़ॉन बाजार पर ग्राहक 600 रुपए से कम रेंज वाले कपड़े, घड़ियां, जूते, ज्वेलरी, फैशन, होम डेकॉर समेत कई जैसे गैर-ब्रांडेड और बजट फ्रेंडली प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। अपनी इस नई पेशकश के जरिए Amazon भारत में सीधे तौर पर Meesho के लिए एक बड़ी चुनौती पेश करती नजर आ सकती है।
Overview (Table of Contents)
Amazon Bazaar in India – Deals & Offers
अपनी नई शुरुआत Amazon Bazaar के साथ कंपनी का उद्देश्य भारत के टियर- II, टियर-III व अन्य क्षेत्रों से बड़े उपयोगकर्ता वर्ग को जोड़ने का है। भारत के छोटे शहरों में सामान्यतः कम आय व कम खर्च संबंधी एक बड़ा वर्ग बसता है। इन जगहों पर ग्राहक कीमतों के प्रति अधिक जागरूक व संवेदनशील होते हैं। इसमें भारत की एक बड़ी आबादी आती है।
ये भी पढ़ें:
ऐसे में अगर किसी भी कंपनी को देश में अपने कारोबार को अगले स्तर पर ले जाना है तो इस आबादी को अपनी ओर आकर्षित कर पाना जरूरी हो जाता है। और Amazon भी ऐसी ही एक कोशिश करता दिखाई पड़ रहा है। ई-कॉमर्स दिग्गज का कहना है कि वह भारत में ही बने उत्पादों पर विशेष रूप से फोकस करेगा और छोटे-बड़े सभी विक्रेताओं के उत्पादों को सूचीबद्ध करेगा।
Amazon Bazaar पर ऐसे करें खरीदारी
- कंपनी Amazon.in पर ही Bazaar स्टोरफ्रंट पेश कर रही है।
- इसमें छोटे व स्थानीय विक्रेताओं को अल्ट्रा-किफायती फैशन और घरेलू उत्पादों को सूचीबद्ध करने का मौका मिलेगा।
- इसमें भारत में बने – मेड इन इंडिया उत्पादों को भी प्रमुखता से प्रोमोट किया जाएगा।
- ग्राहक Amazon ऐप खोलकर Bazaar स्टोर ओपन कर खरीदारी कर सकते हैं।
अमेज़ॉन बाजार की उपलब्धता
सामने आ रही सूचना के अनुसार, फिलहाल Amazon Bazaar को देश के चुनिंदा शहरों में सीमित उपयोगकर्ताओं के लिए पेश किया गया है। लेकिन आने वाले दिनों में भारत के तमाम हिस्सों में इसका विस्तार किया जाएगा। Amazon ऐप पर ही Bazaar सर्विस उपलब्ध है।