Airtel Down: एयरटेल नेटवर्क हुआ डाउन? क्या है ‘Emergency Validity Loan’
कुछ जगहों पर लोग एयरटेल नेटवर्क डाउन होने की शिकायत करते नजर आए. इसी बीच Airtel ने Emergency Validity Loan सुविधा का ऐलान किया है.
टेलीकॉम: भारत के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को कुछ एयरटेल (Airtel) यूजर्स को कथित नेटवर्क समस्याओं (Network Down) का सामना करना पड़ा। इसकी शिकायत लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व Twitter) पर करते दिखे। लोगों ने #AirtelNetworkIssue लिखते हुए अपनी शिकायत दर्ज करवाई। इस बीच Airtel द्वारा ‘Emergency Validity Loan‘ सर्विस की भी घोषणा की गई।
पहले बात करते हैं कथित एयरटेल नेटवर्क प्रॉब्लम को लेकर। सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया की वह अपने क्षेत्र में खराब नेटवर्क कनेक्टिविटी जैसी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। अधिकतर लोगों ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि एयरटेल नेटवर्क उनके क्षेत्र में डाउन हो गया हो। इसके चलते उन्हें कॉल से लेकर इंटरनेट कनेक्टिविटी को लेकर समस्या आ रही है।
Overview (Table of Contents)
Airtel Network Down Issue
पर अभी तक इस संबंध में एयरटेल की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। स्पष्ट कर दें कि एयरटेल नेटवर्क डाउन होने की बात सोशल मीडिया में उठकर सामने आई। लेकिन इस खबर को लिखते समय जब हमनें अपने फोन पर एयरटेल नेटवर्क की जांच की तो यह फिलहाल सामान्य रूप से काम करता पाया गया। ऐसे में यह कह पाना मुश्किल है कि किन-किन क्षेत्रों में नेटवर्क डाउन जैसी समस्या आ रही है और क्या कुछ चुनिंदा यूजर्स इसका सामना कर रहे हैं या फिर यह संख्या काफी बड़ी है?
"हमरे इलाके में Airtel नेटवर्क में समस्या आ रहा है। जल्दी इसे ठीक किया जाए @Airtel_Presence"#Airtelnetworkissue
— Satyam (@iSatyam100) March 22, 2024
Airtel की Emergency Validity Loan सर्विस
एयरटेल में कुछ ही समय पहले ‘डेटा लोन’ सर्विस की शुरुआत की थी। और अब टेलीकॉम दिग्गज एक नए प्लान के साथ सामने आया है। एयरटेल (Airtel) अपने ग्राहकों के लिए इमरजेंसी वैलिडिटी लोन (Emergency Validity Loan) सर्विस लाया है। ये सुविधा कंपनी के ‘प्रीपेड ग्राहकों‘ के लिए उपलब्ध है। एयरटेल इमरजेंसी वैलिडिटी लोन सर्विस के तहत ग्राहक बिना किसी रिचार्ज किए, एक पूरे दिन के लिए 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं।
Airtel की Emergency Validity Loan सर्विस के लाभ: वैधता समाप्त होने पर भी पूरे एक दिन के लिए
- 1.5GB इंटरनेट डेटा
- अनलिमिटेड कॉलिंग
कैसे करेगा काम?
ये उन लोगों के लिए मददगार साबित होगा जो मोबाइल की प्रीपेड वैधता समाप्त होने पर या उससे पहले रिचार्ज नहीं कर पाएंगे। इसलिए उन्हें आपातकालीन सर्विस के इस्तेमाल की अनुमति दी जाएगी।
Use Airtel Emergency Validity Loan Service: एयरटेल ग्राहक इसका इस्तेमाल निम्न तरीके से कर सकते हैं;
- प्री-कॉल अनाउंसमेंट के रूप में IVR जैसे चैनलों के जरिए USSD कोड *567*2# डायल करें।
- वैधता समाप्त होने पर CLI 56323 से भेजे गए इंटरएक्टिव एसएमएस पर “1” का उत्तर देकर सर्विस का लाभ ले सकते हैं
एयरटेल काट लेगा एक दिन का रिचार्ज: ये एक दिन का 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री में नहीं है। कंपनी ग्राहक द्वारा किए गए अगले रिचार्ज से एक दिन की वैधता वाले Emergency Validity Loan की वसूली करेगी। सरल शब्दों में अगले रिचार्ज की वैलिडिटी से एक दिन कम हो जाएगा।
Airtel Emergency Validity Loan के लिए पात्र प्रीपेड रिचार्ज प्लान:
ये 155 रुपए से लेकर 3359 रुपए वाले प्लान तक के लिए वैलिड है। इसमें ये प्लान भी शामिल हैं;
- 155 रुपए एयरटेल प्लान
- 179 रुपए एयरटेल प्लान
- 199 रुपए एयरटेल प्लान
- 296 रुपए एयरटेल प्लान
- 359 रुपए एयरटेल प्लान
- 479 रुपए एयरटेल प्लान
ये भी पढ़ें –