Airbnb ने बैन किए ‘इनडोर सिक्योरिटी कैमरे’, प्लेटफॉर्म ने अपडेट की पॉलिसी
होम/प्रॉपर्टी रेंटल कंपनी Airbnb ने अपनी पॉलिसी में बड़ा बदलाव करते हुए ‘इनडोर सिक्योरिटी कैमरे‘ पर बैन (Airbnb bans indoor cameras) लगा दिया है. घर के अंदर कैमरों पर लगा ये प्रतिबंध प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड प्रॉपर्टी पर लागू होगा. Airbnb पर सूचीबद्ध दुनिया भर में स्थित सभी प्रॉपर्टी या घरों को इसका पालन करना होगा. इसमें भारत भी शामिल है.
कंपनी ने या कदम ग्राहक प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए उठाया है. होम रेंटल प्लेटफॉर्म पर पहले हॉल के रास्ते और लिविंग रूम जैसे कॉमन एरिया में इनडोर सुरक्षा कैमरों की अनुमति थी. लेकिन तब भी यह शर्त थी कि प्रॉपर्टी बुकिंग के दौरान लिस्टिंग में वह स्पष्ट रूप से कैमरों का विवरण प्रदान करेंगे.
Airbnb bans indoor security cameras
लेकिन अब Airbnb ने आवास के अंदर किसी भी प्रकार का कैमरा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब घर या कोई भी लिस्टेड प्रॉपर्टी अंदर की ओर कैमरे नहीं लगा सकती है. इसको लेकर कंपनी ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया और लोगों के साथ साझा किया.
कंपनी ने आउटडोर यानी आवासों के बाहर लगाने जाने वाले कैमरों के नियमों को भी सख्त बना दिया है. ये सभी नए नियम 30 अप्रैल, 2024 से लागू हो जाएंगे. इसके बाद नए सख्त नियमों का उल्लंघन करने पर उचित कार्यवाई की जा सकती है.
इस स्टार्टअप ने साझा किए गए पोस्ट में कहा कि प्रॉपर्टी संचालकों को अपने मेजबानों को आउटडोर कैमरों की पूरी जानकारी देनी होगी. यह भी बताना होगा कि कैमरे कहा लगाए गए हैं. आउटडोर कैमरे आवास के बाहर बने शॉवर या सौना जैसे क्षेत्रों की निगरानी नहीं कर सकते हैं.
Airbnb ने डोरबेल कैमरे और शोर डेसीबल मॉनिटर लगाने की अनुमति जारी रखी है. इसके पीछे घर की सुरक्षा और अनधिकृत संदिग्धों का पता लगा सकने को कारण बताया है.
कैमरों पर प्रतिबंध का कारण
ये मुद्दा सीधे प्राइवेसी से जुड़ा है. कई ग्राहक सोशल मीडिया पर Airbnb से यह शिकायतें करते हैं कि उन्हें लिस्टेड आवासों में छिपे हुए कैमरे मिले. लोगों का कहना है कि आवासों में एक सीमा तक ही सही लेकिन अंदर भी कैमरा लगाने की इजाजत मिलने से, कई प्रॉपर्टी संचालक इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. कई बार ग्राहकों से आवासों के अंदर ऐसी जगहों पर भी कैमरा मिलने का जिक्र किया, जहां बुनियादी रूप से प्राइवेसी अपेक्षित होती है.
ऐसे कई मामले भारत में भी कुछ छोटे-बड़े होटलों में सामने आते रहे हैं. ऐसे में यह आधुनिक समय की एक नई चुनौती बन चुकी है. आज कल ऑनलाइन या कई जगहों पर जासूसी कैमरे आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. ऐसे में कई स्थानों पर इनके गलत इस्तेमाल के उदाहरण भी सामने आए हैं.