Air India Mumbai Jobs: भर्ती के लिए पहुंचे 25,000 से ज्यादा लोग
Air India Mumbai Jobs Attracts 25,000 Candidates, Sparks Stampede? | मुंबई एयरपोर्ट पर कल Air India की एयरपोर्ट लोडर्स की भर्ती में मानों भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। दरअसल लगभग 2,216 भर्ती पदों के लिए 25,000 से अधिक उम्मीदवार चयन प्रक्रिया में भागीदारी करने आ गए। फिर क्या Air India के स्टाफ को इस विशाल भीड़ को संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हजारों की संख्या में उमड़े उम्मीदवार फॉर्म काउंटर्स तक पहुंचने के लिए एक-दूसरे से धक्का-मुक्की तक करने पर मजबूर हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उम्मीदवारों को घंटों तक बिना खाना-पानी के इंतजार करना पड़ा, जिससे कई लोग बीमार भी महसूस करने लगे।
Air India Mumbai Jobs 2024 – एयरपोर्ट लोडर्स की जिम्मेदारियां और सैलरी
आपको बता दें Air India ने एयरपोर्ट लोडर्स के लिए भर्ती विज्ञापन निकाला था। एयरपोर्ट लोडर्स का काम विमान पर सामान लोड और अनलोड करना, बैगेज बेल्ट्स और रैंप ट्रैक्टर्स को ऑपरेट करना होता है। प्रत्येक विमान के लिए कम से कम पांच लोडर्स की जरूरत होती है जो सामान, कार्गो और खाद्य सामग्री को संभालते हैं।
एयरपोर्ट लोडर्स की सैलरी ₹20,000 से ₹25,000 प्रति माह हो सकती है। साथ ही ओवरटाइम अलाउंस के बाद ज्यादातर ₹30,000 से अधिक भी कमा सकते हैं। इस नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता बेसिक होती है, लेकिन उम्मीदवार को शारीरिक रूप से मजबूत होना चाहिए।
उच्च शिक्षित उम्मीदवार भी कर रहे हैं आवेदन
गौरतलब है कि भारत में बेरोजगारी की स्थिति को देखते हुए, इस नौकरी के लिए ग्रैजूएट्स व पोस्ट-ग्रैजूएर्स अभ्यर्थी भी आवेदन कर रहे हैं। एक बीए ग्रैजूएट के मुताबिक, उन्हें हैंडीमैन के काम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन नौकरी की जरूरत है। वहीं कई लोग ऐसे भी रहे जो वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन आर्थिक चुनौतियों के बीच ठीक सैलरी को देखते हुए आवेदन कर रहे हैं।
ये नरेंद्र मोदी का युवा भारत है।
एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेस में इंटरव्यू के लिए मुंबई में जुटी बेरोजगारों की भारी भीड़
यदि ये बेरोजगार अपने मत का सही इस्तेमाल किए होते तो इन्हे ये दिन नहीं देखने होते।#airindia pic.twitter.com/oprwdk450U
— Shalendra Patel🇮🇳 (@ShalendraPate20) July 17, 2024
आई गुजरात की याद
अगर आपको याद हो तो मुंबई की इस Placement Drive की घटना से कुछ दिन पहले गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर में एक वॉक-इन इंटरव्यू के दौरान भी सैकड़ों नौकरी चाहने वालों की भीड़ उमड़ी थी। एक प्राइवेट फर्म में केवल 10 पदों के लिए 1,800 से अधिक उम्मीदवार पहुंचे थे। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कार्यालय के प्रवेश द्वार पर बनी रैंप की रेलिंग टूट गई। हालांकि, रैंप ज्यादा ऊंचा नहीं था और कोई गंभीर चोट नहीं आई।
इन तमाम वीडियो को लेकर कांग्रेस ने BJP के गुजरात मॉडल की आलोचना की और कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी पूरे देश में बेरोजगारी का यह मॉडल लागू कर रही है।