अग्निवीर एडमिट कार्ड: सेना भर्ती में फिजिकल टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी
सेना भर्ती बोर्ड ने 10 जुलाई से शुरू हो रहे फिजिकल टेस्ट (शारीरिक दक्षता जाँच) के लिए एडमिट कार्ड (Agniveer Admit Card 2024) जारी कर दिए हैं।
इंडियन आर्मी में अग्निवीर भर्ती को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। सेना भर्ती बोर्ड ने 10 जुलाई से शुरू हो रहे फिजिकल टेस्ट (शारीरिक दक्षता जाँच) के लिए एडमिट कार्ड (Agniveer Admit Card 2024) जारी कर दिए हैं। आपको बता दें ये अग्निवीर बहाली के लिए यह ‘फिजिकल टेस्ट’ (Physical Test For Indian Army) चरण बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित ‘चक्कर मैदान’ में आयोजित किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 10 जुलाई से हो जाएगी।
सेना भर्ती बोर्ड की ओर से विभिन्न श्रेणियों के 6143 अभ्यर्थियों के लिए बहाली के तहत शारीरिक परीक्षण को लेकर यह प्रक्रिया शुरू की गई है। गौरतलब है कि 6194 अभ्यर्थियों ने पहले चरण की लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की थी।
Agniveer Admit Card 2024: महत्वपूर्ण दिशानिर्देश
सेना भर्ती बोर्ड ने इस फिजिकल टेस्ट में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए कुछ जरूरी दिशानिर्देश भी जारी किए हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:
- अभ्यर्थी एक दिन पहले चक्कर मैदान पहुंचें।
- एडमिट कार्ड लेजर प्रिंटर से ही प्रिंट किए गए हों, ताकि जांच के दौरान बार कोड रीडर से कोई परेशानी न हो।
अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए चार दिन
पहले चार दिन, यानी 10 से 13 जुलाई के बीच, अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD) के लिए शारीरिक दक्षता जांच की प्रक्रिया होगी। इसके बाद विभिन्न श्रेणियों के अन्य अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच की जाएगी।
आठ जिलों के अभ्यर्थी लेंगे भाग
इस बहाली प्रक्रिया में मुजफ्फरपुर के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। बिहार-झारखंड सेना भर्ती बोर्ड के निदेशक, बिग्रेडियर मुकेश गुरुंग, नौ जुलाई को मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे और शारीरिक दक्षता और मेडिकल जांच की तैयारियों का जायजा लेंगे।
तीन चरणों में होती है अग्निवीर प्रक्रिया
अग्निवीर बहाली प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होती है। पहला चरण लिखित परीक्षा का होता है, जो अप्रैल में पूरी हो चुकी है। दूसरा चरण शारीरिक दक्षता का है, जो अब होने जा रहा है। अंतिम चरण मेडिकल जांच का है, जिसमें शारीरिक दक्षता में सफल हुए अभ्यर्थी शामिल होंगे।
विभिन्न श्रेणियों में चयनित अभ्यर्थी
जैसा हमनें पहले ही बताया, पहले चरण की लिखित परीक्षा में 6194 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई थी। इनमें से 4688 अभ्यर्थी अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD) के लिए, 432 टेक्निकल श्रेणी में, 121 ऑफिस सहायक श्रेणी में, और 953 ट्रेड्समैन श्रेणी में चयनित हुए हैं।
ये भी पढ़ें:
- Bihar Constable New Exam Date 2024
- UCO Bank Recruitment 2024: 544 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती
- RPSC Vacancy 2024: ‘डिप्टी जेलर’ के पदों पर भर्ती
ध्यान दें: इच्छुक उम्मीदवारों से North Live News का अनुरोध है कि लेटेस्ट भर्ती संबंधित ऊपर दी गई जानकारी की पुष्टि और आवेदन करने से पहले आधिकारिक भर्ती विज्ञापन/नोटिफिकेशन के विवरण को (संबंधित संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर) सावधानी से पढ़ लें।