Adivasi Hair Oil: आदिवासी हेयर ऑयल हुआ ट्रेंड, क्या है असली-नकली विवाद
Adivasi Hair Oil Real Fake Controversy Explained | हाल के दिनों में आदिवासी हेयर ऑयल (Original Adivasi Hair Oil) को लेकर इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है। कई अलग-अलग इनफ्लुएंसर्स (Influencers) भी ‘Adivasi Hair Oil’ को लेकर वीडियो बनाते और कुछ कथित प्रचार करते नजर आ रहे हैं। हाल में हर्ष राजपूत का एक ‘स्केच वीडियो’ भी रिलीज़ हुआ है, जिसमें भी इसी से जुड़े कुछ अंश मिलते हैं।
इस बीच चर्चा का विषय ‘असली आदिवासी हेयर ऑयल’ और ‘नकली आदिवासी हेयर ऑयल’ भी रहा। साथ ही कथित रूप से आदिवासी हेयर ऑयल बनाने वाले लोगों के साथ मार-पीट का विषय भी सोशल मीडिया पर खूब उछला, जिसे बात में फेंक भी बताया गया है।
Adivasi Hair Oil Real Fake Controversy
ये पूरी कहानी शुरू हुई हाल के कुछ दिनों में जब अलग-अलग यूट्यूबर्स व इनफ्लुएंसर्स ‘आदिवासी हेयर ऑयल’ के बारे में बात करते हुए दिखने लगे। इसके साथ ही इस मुद्दे में एक RJ का भी नाम जोड़ा गया।
वैसे जब मामला बालों से जुड़ा हो, तो यह वायरल होना भी लाज़मी है। भारत में बड़ी संख्या में लोग किसी न किसी तरह की बालों की समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं कोई लंबे बाल पाने की हसरत लिए बैठे हैं तो किसी के लिए काले और घने बाल सपना बने हुए हैं। ऐसे में देश में तमाम तरह के शैम्पू और हेयर प्रोडक्ट्स (Hair Products) का मार्केट भी खूब गुलज़ार रहता है। लेकिन इन दिनों जिसकी खूब चर्चा हो रही है वह है आदिवासी हेयर ऑयल।
The #आदिवासी_हेयर_ऑयल
Dr Ashok Sinha scandal is a major consumer protection issue. Thanks, Dr. Ashok Sinha, for your hard work. pic.twitter.com/rlde5OOMww— Sandeep kishore 🇮🇳 (@sandeepkishore_) August 10, 2024
इसको लेकर तमाम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोग इसके पक्ष विपक्ष में अपने अपने तर्क दे रहे हैं। कहीं घर में ही आदिवासी हेयर ऑयल बनाने (Make Adivasi Hair Oil At Home) की विधि बताई जा रही है। तो वहीं कुछ लोग इसको लेकर तरह-तरह के खुलासे कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि तमाम इनफ्लुएंसर्स को पैसे के बदले ये ऑयल प्रमोट करने के लिए कहा गया, जिसके बाद इसको लेकर इतना शोर मचना शुरू हुआ। वहीं कुछ वाक़ई में आदिवासी हेयर ऑयल जैसी प्रोडक्ट्स को लाभदायक बता रहे हैं। आपकी क्या राय है?
ये भी पढ़ें: Vinesh Phogat Appeal Result: सुनवाई खत्म, IOA को सिल्वर की उम्मीद?