अभिनेत्री शफक नाज ने स्विमिंग पूल की कुछ तस्वीरें साझा की (Actress Shafaq Naaz Shares Bikini Photos From Swiming Pool)
ऐक्ट्रेस शफक नाज (Shafaq Naaz) टीवी की दुनिया का एक जाना-पहचाना और चर्चित नाम हैं। शफक ने कई टीवी शोज में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है, लेकिन खासकर ‘महाभारत‘ (Mahabharat) में माता कुंती के किरदार से उन्हें व्यापक प्रसिद्धि मिली। लोगों ने उनके रोल को जमकर सराहा था। लेकिन हाल ही में शफक नाज़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्विमिंग करते हुए कुछ ऐसी तस्वीरें (Actress Shafaq Naaz Shares Bikini or Swimsuit Photos) शेयर की हैं जिनके कारण सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई है।
रविवार को Shafaq ने बिकनी में अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में वह एक Swimming Pool में नजर आ रही हैं, और उन्हें ब्लू बिकनी/स्विम सूट पहले देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में Shafaq Naaz के बाल खुले हुए हैं और उनका आत्मविश्वास भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है। लेकिन तस्वीरें देखते ही जहां एक ओर उनके कई फैंस ने उन पर भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं, वहीं कुछ लोगों को शायद उनका ये अवतार पसंद नहीं आया।
Actress Bikini or Swimsuit Photos
शफक नाज़ की इन फोटो को लेकर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है। एक यूजर ने लिखा, “आपने माता कुंती का रोल निभाया है, ऐसे में आपको ऐसी तस्वीरें शेयर नहीं करनी चाहिए थीं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “माता कुंती के अवतार में रहने के बाद, ऐसी तस्वीरें अच्छा नहीं लगता।”
वैसे कई यूजर्स ऐसे भी रहे जिन्होंने शफक को समर्थन देते हुए कहा कि यह उनका निजी मसला है कि वह किस तरह अपने पर्सनल जीवन को जीना चाहती हैं। उनके तमाम फैंस ने कहा कि वह स्विमिंग कर रही हैं और ऐसे में वह स्विम-सूट या ऐसा ही कुछ पहनेंगीं, इसमें लोगों को आपत्ति क्यों है?
Here are the photos
पर जाहिर है सोशल मीडिया की इस दुनिया में, एक सेलिब्रिटी की हर एक गतिविधि पर फैंस की निगाहें रहती हैं। Shafaq Naaz की इन बिकनी तस्वीरों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी किसी की इमेज को प्रभावित कर सकती है। इस मामले में, Shafaq की फोटोज ने उनके फैंस और आलोचकों दोनों को एक नई बहस का विषय प्रदान किया है।
बिजनेस टाइकून पंकज ओसवाल और राधिका की बेटी, वसुंधरा ओसवाल 1 अक्टूबर से युगांडा में हिरासत में हैं। उनका पूरा परिवार उनकी रिहाई के लिए कोशिशें कर रहा है। विस्तार से समझिए मामला क्या है?
प्रभास (Prabhas) का अगला प्रोजेक्ट निर्देशक हनु राघवपुडी (Hanu Raghavapudi) के साथ है इस फ़िल्म में इमान इस्माइल (Iman Esmail) उर्फ इमानवी (Imanvi) बतौर हीरोइन टॉलीवुड (Tollywood) में डेब्यू करती नजर आएंगी।
सोशल मीडिया पर 22 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मोमोज विक्रेता अपने पैरों से मोमोज का आटा गूंथते हुए दिखाई दे रहा है। इस घटना ने शहर में स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर भारी चिंता पैदा कर दी है। विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के नए यूट्यूब (YouTube) चैनल पर 33.8 मिलियन सब्सक्राइबर हुए। रोनाल्डो की अनुमानित कमाई (Earning), नेट वर्थ (Net Worth) या कुल संपत्ति और परिवार (Family) की डिटेल्स जानिए।
India’s Got Latent शो के एपिसोड 5 में आए नमन अरोड़ा (Naman Arora) के कॉमेडी एक्ट का जादू इस कदर चला कि खुद कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) ने उन्हें अपने मुंबई शो में ओपनिंग एक्ट करने का ऑफर दे डाला।