अभिनेत्री शफक नाज ने स्विमिंग पूल की कुछ तस्वीरें साझा की (Actress Shafaq Naaz Shares Bikini Photos From Swiming Pool)
ऐक्ट्रेस शफक नाज (Shafaq Naaz) टीवी की दुनिया का एक जाना-पहचाना और चर्चित नाम हैं। शफक ने कई टीवी शोज में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है, लेकिन खासकर ‘महाभारत‘ (Mahabharat) में माता कुंती के किरदार से उन्हें व्यापक प्रसिद्धि मिली। लोगों ने उनके रोल को जमकर सराहा था। लेकिन हाल ही में शफक नाज़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्विमिंग करते हुए कुछ ऐसी तस्वीरें (Actress Shafaq Naaz Shares Bikini or Swimsuit Photos) शेयर की हैं जिनके कारण सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई है।
रविवार को Shafaq ने बिकनी में अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में वह एक Swimming Pool में नजर आ रही हैं, और उन्हें ब्लू बिकनी/स्विम सूट पहले देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में Shafaq Naaz के बाल खुले हुए हैं और उनका आत्मविश्वास भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है। लेकिन तस्वीरें देखते ही जहां एक ओर उनके कई फैंस ने उन पर भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं, वहीं कुछ लोगों को शायद उनका ये अवतार पसंद नहीं आया।
Actress Bikini or Swimsuit Photos
शफक नाज़ की इन फोटो को लेकर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है। एक यूजर ने लिखा, “आपने माता कुंती का रोल निभाया है, ऐसे में आपको ऐसी तस्वीरें शेयर नहीं करनी चाहिए थीं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “माता कुंती के अवतार में रहने के बाद, ऐसी तस्वीरें अच्छा नहीं लगता।”
वैसे कई यूजर्स ऐसे भी रहे जिन्होंने शफक को समर्थन देते हुए कहा कि यह उनका निजी मसला है कि वह किस तरह अपने पर्सनल जीवन को जीना चाहती हैं। उनके तमाम फैंस ने कहा कि वह स्विमिंग कर रही हैं और ऐसे में वह स्विम-सूट या ऐसा ही कुछ पहनेंगीं, इसमें लोगों को आपत्ति क्यों है?
Here are the photos
पर जाहिर है सोशल मीडिया की इस दुनिया में, एक सेलिब्रिटी की हर एक गतिविधि पर फैंस की निगाहें रहती हैं। Shafaq Naaz की इन बिकनी तस्वीरों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी किसी की इमेज को प्रभावित कर सकती है। इस मामले में, Shafaq की फोटोज ने उनके फैंस और आलोचकों दोनों को एक नई बहस का विषय प्रदान किया है।
लेटेस्ट वीडियो ‘The All Indian Rappers’ के साथ ही यूट्यूबर पुरव झा (Purav Jha) एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा चुके हैं। लोगों ने तो मज़ाक़िया अंदाज में Purav Jha को AI से भी ज़्यादा ख़तरनाक बताना शुरू कर दिया है।
पेरिस ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर (Manu Bhaker) और नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की इंडिया हाउस में हुई एक मुलाकात के दौरान ली गई फोटो और वीडियो वायरल है।
नागा चैतन्य (Naga Chaitanya Wedding) से सगाई के बाद ऐक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला का ये पुराना वीडियो (Sobhita Dhulipala Viral Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यूट्यूबर रजत दलाल ने सोमवार फरीदाबाद स्थित सराय ख्वाजा थाने में पहुंचकर सरेंडर किया, जिसके बाद उसे जमानत मिल गई। मामला तेज रफ्तार गाड़ी से एक बाइक सवार को टक्कर मारने से जुड़ा हुआ है। पूरी खबर पढ़ें!