ऐक्ट्रेस शफक नाज ने बिकनी में शेयर की फोटो; पर क्यों भड़के यूजर्स?
अभिनेत्री शफक नाज ने स्विमिंग पूल की कुछ तस्वीरें साझा की (Actress Shafaq Naaz Shares Bikini Photos From Swiming Pool)
ऐक्ट्रेस शफक नाज (Shafaq Naaz) टीवी की दुनिया का एक जाना-पहचाना और चर्चित नाम हैं। शफक ने कई टीवी शोज में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है, लेकिन खासकर ‘महाभारत‘ (Mahabharat) में माता कुंती के किरदार से उन्हें व्यापक प्रसिद्धि मिली। लोगों ने उनके रोल को जमकर सराहा था। लेकिन हाल ही में शफक नाज़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्विमिंग करते हुए कुछ ऐसी तस्वीरें (Actress Shafaq Naaz Shares Bikini or Swimsuit Photos) शेयर की हैं जिनके कारण सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई है।
View this post on Instagram
पर जाहिर है सोशल मीडिया की इस दुनिया में, एक सेलिब्रिटी की हर एक गतिविधि पर फैंस की निगाहें रहती हैं। Shafaq Naaz की इन बिकनी तस्वीरों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी किसी की इमेज को प्रभावित कर सकती है। इस मामले में, Shafaq की फोटोज ने उनके फैंस और आलोचकों दोनों को एक नई बहस का विषय प्रदान किया है।