स्पोर्ट्स एक्सिलेंस एडमिशन (SEA) के तहत दाखिला लेने के लिए उम्मीदवार को JEE Advanced देना अनिवार्य होगा।
JEE Advanced रिजल्ट में उसका नाम कॉमन रैंक लिस्ट या कैटेगरी वाइस रैंक लिस्ट में होना भी चाहिए।
कम से कम 1 नेशनल या इंटरनेशनल लेवल स्पोर्ट्स मेडल की अनिवार्यता तो है ही।