जेवर एयरपोर्ट के नजदीक बनेंगे 6 नए सेक्टर, गाँवों में खरीदी जाएँगी जमीनें
गौतमबुद्ध नगर से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जल्द 6 नए सेक्टर (Noida 6 New Sectors) बसने जा रहे हैं। नए सेक्टर स्थापित करना, मतलब स्थानीय स्तर पर सरकार जमीन की खरीद भी करेगी। और ऐसा होने भी जा रहा है।
खबर सामने आई है कि यमुना प्राधिकरण इस नए सेक्टर्स के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण करेगा। इस बारे में प्राधिकरण की ओर से गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन को प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। इसकी जानकारी हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट से पता चली है।
☛ नोएडा में बसने जा रहे इन 6 नए सेक्टर्स (Noida 6 New Sectors);
- प्राधिकरण प्लान के तहत सेक्टर-5, सेक्टर-6, सेक्टर-7, सेक्टर-8, सेक्टर-9 और सेक्टर-11 को बसाएगा।
- सेक्टर 5 एक आवासीय कैटेगरी का सेक्टर होगा।
- सेक्टर 6 को औद्योगिक कैटेगरी के लिहाज से बनाया जाएगा।
- वहीं सेक्टर 7 और सेक्टर 8 वेयर हाउसिंग कैटेगरी में आते हैं।
- शेष सेक्टर-9 और सेक्टर-11 लॉजिस्टिक (मिक्स लैंड यूज) कैटेगरी का हिस्सा हैं।
- ये सभी ‘सेक्टर मास्टर प्लान 2041’ के प्रस्ताव का हिस्सा हैं।
- इन सेक्टरों को बसाने के लिए यमुना प्राधिकरण 10 गाँवों में 1500 हेक्टेयर जमीन खरीदेगा।
प्राधिकरण इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन हासिल करने हेतु गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की मदद लेगा। रिपोर्ट बताती है कि जमीन खरीदने के लिए प्राधिकरण ने स्थानीय प्रशासन को सिर्फ प्रस्ताव ही नहीं भेजा है, बल्कि अधिग्रहण में इस्तेमाल होने वाली कुल राशि का 10 प्रतिशत हिस्सा भी मुहैया करवाया जा चुका है।
प्रशासन द्वारा ख़रीदी जाने वाली इन जमीनों पर आवासीय और औद्योगिक सेक्टर्स के अलावा ‘लॉजिस्टिक पार्क’ विकसित किए जाने की भी योजना बनाई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय स्तर पर जिन गाँवो में जमीन खरीदी जानी हैं, उनकी लिस्ट ये है;
- मुढ़रह
- दस्तमपुर
- कल्लूपुरा
- कानपुर
- नगला शाहपुर
- म्याना
- मिलक करीमाबाद
- इस्लामनगर
- बीरमपुर
- जौन चाना
देखकर लगता है कि प्राधिकरण इस प्रक्रिया को पूरा करने में तेजी के साथ कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। उन किसानों को भी इसका लाभ मिल सकता है जो अपनी जमीन बेचनें के इच्छुक हैं।