प्राण प्रतिष्ठा: 22 जनवरी को ‘अयोध्या राम दिवस’ घोषित, कनाडा का ऐलान!
22 January Declares As Ram Mandir Diwas | 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आयोजित ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह का जश्न भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के तमाम देशों में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में कनाडा ने अब भारत से विवाद के बीच एक बड़ा ऐलान किया है। कनाडा ने 22 जनवरी को ‘अयोध्या राम दिवस’ घोषित किया है।
कनाडा के तीन शहरों – ब्रैम्पटन, ओकविले और ब्रैंटफोर्ड ने 22 जनवरी 2024 को ‘अयोध्या राम मंदिर दिवस’ का ऐलान किया है। इस संबंध में ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने आधिकारिक ऐलान किया। उन्होंने हिंदू समुदाय की आस्था और अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन के सांस्कृतिक, धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए यह फैसला किया है।
Canada Declares Ram Mandir Diwas
कनाडा की इन तीन स्थानीय सरकारों ने किया ऐलान;
- ब्रैम्पटन
- ओकविले
- ब्रैंटफोर्ड
कनाडा की स्थानीय सरकारों ने राम मंदिर से उद्घाटन के मौके के उपलक्ष पर ’22 जनवरी, 2024′ को एक विशेष दिन के रूप में मनाने का ऐलान किया। इस महत्वपूर्ण मौके पर इस कदम को कनाडा की ओर से भारत के लिए एक तोहफे के रूप में भी देखा जा रहा है और शायद यह पहल दोनों देशों के बीच हाल के तानव को कम करने की शुरुआत भी बन सकती है।
ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने मुताबिक;
“इस दिन का जश्न हिंदू समुदाय के लिए बेहद खास है और इसकी अहमियत को देखते हुए, उनके सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को सम्मान व पहचान देने के लिए यह कदम उठाया गया है।”
मॉरीशस ने भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
गौर और गर्व करने योग्य बात ये भी है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह एक उत्सव के रूप में भारत के साथ साथ कनाडा ही नहीं बल्कि मॉरीशस, नेपाल, अमेरिका व अन्य देशों में भी मनाया जा रहा है।
मॉरीशस में इस मौके पर सभी मंदिरों में दीये जलान से लेकर ‘रामायण पाठ’ जैसे आयोजन किए जा रहे हैं। प्रवासी भारतीय लोग साथ मिलकर मॉरीशस के मंदिरों में ‘रामायण पथ’ के श्लोकों का पाठ कर इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाते नजर आएँगे।
नेपाल में खास जश्न
माता सीता की जन्मस्थली के रूप में प्रसिद्ध नेपाल के जनकपुर में भी जश्न देखनें योग्य है। वहाँ से भी कुछ अतिथियों को अयोध्या समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। साथ ही जनकपुर की ओर से अनुष्ठान में प्रसाद भी भेजा गया, जिसमें आभूषण से लेकर, कपड़े, मिटाई इत्यादि शामिल रहे।
#WATCH | Nepal: Janakpur lit up ahead of the Ram temple 'Pran Pratishtha' ceremony in Ayodhya, later today. (21.01)
(Drone visuals from Janakpur) pic.twitter.com/ePtdN2chqG
— ANI (@ANI) January 21, 2024